चंडीगढ़। नायब सिंह सैनी सरकार ने शनिवार को हरियाणा पुलिस में बड़ा फेरबदल करते हुए तुरंत प्रभाव से 42 एचपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
आदेश के मुताबिक हरियाणा पुलिस सेवा के इन अफसरों में सतीश कुमार को एसीपी पानीपत, अनिरुद्ध चौहान को एसीपी झज्जर, वीरेंद्र सिंह को एसीपी गुरुग्राम, हरिंदर कुमार को डीएसपी हिसार, रणधीर सिंह को डीएसप कुरुक्षेत्र, ऋषि कांत को एसीपी सोनीपत, आशीष चौधरी को डीएसपी यमुनानगर, देवेंद्र सिंह को डीएसपी/द्वितीय बटालियन एचएपी मधुबन लगाया गया है।
इनके साथ ही विजय कुमार को डीएसपी अंबाला, राजिंदर कुमार को डीएसपी यमुनानगर, कुलबीर सिंह को डीएसपी पीटीसी, सुनारिया, विद्यानंद को डीएसपी रेवाड़ी, सुकर पाल को एसीपी पंचकूला, राकेश कुमार को डीएसपी रोहतक, विकास कृष्ण को डीएसपी सिरसा, डॉ. रविंदर कुमार को डीएसपी रेवाड़ी लगाया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसी तरह नरेंद्र कुमार को एसीपी फरीदाबाद, गजेंद्र कुमार को डीएसपी एचएसएनसीबी, बीर भान को डीएसपी कैथल, अमित कुमार को डीएसपी रोहतक, भारतेंद्र कुमार को डीएसपी एसीबी, रोहताश सिंह को डीएसपी एसीबी, रमेश कुमार को डीएसपी एसीबी, संदीप कुमार को डीएसपी एससीआरबी (मुख्यालय) लगाया गया है।
इनके साथ ही जितेंद्र बेनीवाल को डीएसपी/द्वितीय बटालियन, एचएपी, सुशील प्रकाश को डीएसपी कैथल, अमरजीत सिंह को डीएसपी/आरटीसी भोंडसी, सुनील कुमार अलारिया को डीएसपी हिसार, राजेश कुमार को डीएसपी नारनौल, महावीर सिंह को डीएसपी/चौथी बटालियन एचएपी, मधुबन, सुनील कुमार को डीएसपी, एचपीए, मधुबन, जय भगवान को डीएसपी भिवानी, रमेश कुमार को डीएसपी, डबवाली लगाया गया है।
इसी तरह महेंद्र सिंह को डीएसपी पलवल, दिनेश कुमार को डीएसपी नारनौल, जसवंत सिंह को डीएसपी पानीपत, उमेद सिंह को डीएसपी जींद, विनोद शंकर को डीएसपी हांसी, धीरज कुमार को डीएसपी चरखी दादरी, सुशील कुमार को डीएसपी करनाल, तरुण कुमार को डीएसपी लोकायुक्त, हरियाणा, सत्य पाल को डीएसपी एसीबी, फरीदाबाद नियुक्त किया गया है।
मणिपुर में बिगड़े हालात के बाद प्रशासन सख्त, पांच दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद
यूपी शिक्षक भर्ती प्रकरण : अभ्यर्थियों को न्याय प्रदान करना नहीं चाहती भाजपा : प्रियंका
राहुल गांधी और उनका परिवार सिख समाज से नफरत करता है : मनजिंदर सिंह सिरसा
Daily Horoscope