चंडीगढ़ । हरियाणा की एक अदालत ने एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोप साबित होने के बाद एक व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और साथ में एक लाख रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह मामला हरियाणा के हिसार शहर की एक अदालत में दर्ज था। अदालत ने घटना के पांच महीने के भीतर इसका फैसला सुना दिया।
हिसार जिले के मिर्चपुर गांव के निवासी आरोपी बिजेंदर के खिलाफ हरियणा पुलिस ने जांच की और पांच दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट अदालत को सौंप दी थी।
प्रवक्ता ने कहा, "न्यायालय की त्वरित कार्रवाई से कम समय में ही पीड़िता और उसके परिवार को न्याय मिल गया।"
दुष्कर्म की घटना बीते साल नौ नवम्बर की है। यह घटना हरियाणा के हांसी में हुई थी। घटना के तुरंत बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।
--आईएएनएस
यूपी में ट्रक ने टेंपो ट्रेवलर को मारी टक्कर, छह की मौत
ब्राजील में भारी बारिश से 37 की मौत
राज्यसभा के जरिए लोकसभा के समीकरण साध रहे अखिलेश!
Daily Horoscope