चंडीगढ़। हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा 8 नवंबर 2017 को हरियाणा निवास चंडीगढ़ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर व्याख्यान आयोजित करने संबधी एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस बारे में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस बैठक में उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा से संबंधित 4 मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक तथा कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों के प्रचार व प्रसार के लिए एक चेयर स्थापित करने, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्मक मानवतावाद पर आधारित पुस्तक का प्रकाशन, कालेज व विश्वविद्यालयों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन-दर्शन पर व्याख्यान आयोजित करने तथा मानवतावाद के द्वारा उत्कृष्टïता हासिल करने के लिए राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला व संगोष्ठी का आयोजन करने के मुद्दे पर चर्चा होगी।
कर्नाटक में एम्स की स्थापना के लिए केंद्र ने दी हरी झंडी
चीनी नागरिकों को धोखाधड़ी से वीजा दिलाने में मदद करने पर कार्ति के दोस्त को ट्रांजिट रिमांड पर भेजा
मप्र: सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर भाजपा-कांग्रेस की अपनी-अपनी ढपली
Daily Horoscope