• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लेखन प्रतियोगिता हेतु पत्र भेजने की अंतिम बढ़ी

Last Written Letter for Letter Writing Competition - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली पत्र लेखन प्रतियोगिता हेतु पत्र भेजने की अंतिम तिथि 25 मार्च, 2019 से बढ़ाकर 30 अप्रैल, 2019 कर दी गई है। इसके अलावा, मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने की अन्तिम तिथि 12 अप्रैल, 2019 को दोपहर 3:00 बजे तक है ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पहले इस कार्यालय द्वारा पत्र लेखन की प्रतियोगिता बारे 25 मार्च, 2019 तक पत्र भेजने हेतु लिखा गया था लेकिन अब इस प्रतियोगिता के लिए 30 अप्रैल, 2019 तक पत्र भेजे जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में 31,000 रुपये तथा द्वितीय पुरस्कार के रूप में 21,000 रुपये की नकद राशि दी जाएगी। इसी प्रकार, तृतीय पुरस्कार के अन्तर्गत 11-11 हजार रुपये के दो पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रोत्साहन पुरस्कार के अन्तर्गत 500-500 रुपये के 30 पुरस्कार दिए जाएंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हरियाणा के ऐसे युवक-युवतियां भाग ले सकते हैं, जिनकी आयु पहली जनवरी, 2019 को 18 वर्ष या इससे अधिक तथा 25 वर्ष से कम हो और जिन्होंने पत्र भेजने से पूर्व विधानसभा की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा लिया हो।

उन्होंने बताया कि यह पत्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा को संबोधित करना होगा और पत्र में अपना मत प्रकट करना होगा कि मतदाता के रूप में पंजीकरण तथा लोकसभा व विधानसभा के चुनावों में मतदान करने का क्या महत्व है।
उन्होंने बताया कि इस पत्र में लिखने वाले का चुनाव में मतदान करने का संकल्प भी व्यक्त होना चाहिए। पत्र संक्षिप्त व सुलेखित होना चाहिए। प्रतियोगी को अपना पत्र पोस्टकार्ड या अन्तर्देशीय पत्र पर लिखना होगा और उसके नीचे अपना नाम, पता, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम, संख्या, मतदाता सूची की भाग संख्या व मतदाता क्रमांक भी लिखना होगा। उन्होंने बताया कि यह पत्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा, तीसरी मंजिल, 30 बेज बिल्डिंग, सैक्टर 17, चण्डीगढ़ के पते पर भेजना होगा। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Last Written Letter for Letter Writing Competition
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief election officer, letter writing competition, letter, last raised, haryana news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved