• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कुमारी सैलजा ने उठाई सिरसा में दो रेलवे अंडर ब्रिज व एक ओवर ब्रिज बनाने की मांग

Kumari Selja raised the demand to build two railway under bridges and one over bridge in Sirsa - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने सिरसा में दो अंडर ब्रिज व एक ओवर ब्रिज बनाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि आबादी में स्थित सभी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज अथवा अंडर ब्रिज बनाया जाना चाहिए। दरअसल सिरसा शहर में बढ़ रही ट्रैफिक समस्या में बंद रेलवे फाटक लोगों के लिए बड़ी समस्या बन रहे हैं। शहर में दिन भर लग रहे जाम से निजात दिलाने के लिए कोर्ट रोड़ स्थित रेलवे फाटक व कंगनपुर रोड़ पर रेलवे फाटक पर अंडर ब्रिज व चतरगढ़ी पट्टी रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज बनाए जाने की सख्त जरूरत महसूस होने लगी है।
इसी को लेकर सांसद कुमारी सैलजा ने सरकार ने मांग की है कि उक्त तीनों स्थानों पर रेलवे ब्रिज बनाएं जाएं। बता दें कि वर्ष 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में 51 अंडर ब्रिज बनाने की घोषणा की थी जिसके तहत सिरसा के दो अंडर ब्रिज बनाए जाने थे पर अब तक इस पर सरकार की तरफ से कोई काम शुरू नहीं किया गया। इसी प्रकार वर्ष 2015 में पुरानी कोर्ट रोड़ स्थित रेलवे फाटक पर ओवर बनाने की घोषणा की गई थी पर बाद में इसे कभी अंडर ब्रिज तो कभी ओवर ब्रिज बनाने की कागजी कसरत होती रही और मामला अब तक सिरे नहीं चढ़ा।

अब सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने सिरसा में बढ़ रही यातायात समस्या को देखते हुए सरकार से मांग की है कि शहर में दो अंडर ब्रिज व एक ओवर ब्रिज बनाया जाए ताकि यातायात समस्या से लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि सिरसा में मौजूदा समय में लोगों की सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक जाम की है। इसे सरकार हल करे। जिसके लिए रेलवे फाटकों पर अंडर ब्रिज व ओवर ब्रिज बनाना ही विकल्प है। बता दें कि रेलवे फाटकों पर अंडर ब्रिज व ओवर ब्रिज बनाए जाने को लेकर सांसद कुमारी सैलजा ने संसद में सवाल भी उठाया है। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार को लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए तुरंत प्रभाव से कदम उठाए जाने चाहिएं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kumari Selja raised the demand to build two railway under bridges and one over bridge in Sirsa
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, all india congress committee general secretary, mp kumari selja, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved