चंडीगढ़ । हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री किरण चौधरी अपनी बेटी श्रुति चौधरी के साथ बुधवार को भाजपा में शामिल हो गई। हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने उनका बीजेपी में स्वागत किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
किरण चौधरी और श्रुति चौधरी के भाजपा में शामिल होने पर हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा है कि किरण चौधरी एक बड़ी नेता हैं। विधायक और मंत्री रहते हुए उन्होंने प्रदेश की जनता की सेवा की है। किरण चौधरी सीएलपी लीडर भी रही हैं और उनकी बेटी श्रुति चौधरी सांसद रही हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह बेहद खुशी की बात है कि उन्होंने भाजपा के साथ आने का फैसला किया। हम उन दोनों का भाजपा परिवार में स्वागत करते हैं। पार्टी को इनके अनुभव का लाभ मिलेगा, भाजपा और मजबूत होगी।
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में जिस प्रकार का व्यवहार चल रहा है, पार्टी की जो कार्यपद्धति है, उससे कांग्रेस के नेता दुखी हैं। यही वजह है कि पार्टी के बड़े बड़े नेता कांग्रेस छोड़ रहे हैं। कांग्रेस अपनी पुरानी सोच से हट गई है, इसलिए उनके लोग पार्टी छोड़ रहे हैं।
हरियाणा के तीन लाल -- बंसी लाल, देवी लाल और भजन लाल सभी अलग अलग हुआ करते थे, लेकिन आज उनके परिवार के सदस्य भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इस पर कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि एक समय था जब तीनों नेताओं ने इस प्रदेश का नेतृत्व किया और प्रदेश के लिए काम किया। जिस प्रकार से हरियाणा की राजनीति में बदलाव हो रहा है, लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इससे सिद्ध होता है कि भाजपा जिस निष्पक्षता के साथ काम कर रही है। यही वजह है कि बड़े-बड़े नेता भाजपा का दामन थाम रहे हैं।
--आईएएनएस
बंगाल मेडिकल काउंसिल ने संदीप घोष के नाम जारी किया कारण बताओ नोटिस, 72 घंटे में देना होगा जवाब
हमारे आंदोलन का राजनीति से कोई लेना देना नहीं था : बजरंग पुनिया
भाजपा सदस्यता अभियान : अब तक सवा करोड़ से ज्यादा लोग बन चुके हैं पार्टी के सदस्य : जेपी नड्डा
Daily Horoscope