• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा से किरण चौधरी राज्यसभा के ल‍िए निर्विरोध निर्वाचित, सीएम सैनी ने दी बधाई

Kiran Chaudhary elected unopposed to Rajya Sabha from Haryana  CM Saini congratulates - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़ । हरियाणा से भाजपा की राज्यसभा उम्मीदवार किरण चौधरी निर्विरोध चुन ली गई हैं। चार बार की विधायक किरण चौधरी मंगलवार को हरियाणा की एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुईं। रिटर्निंग ऑफिसर साकेत कुमार ने उन्‍हें प्रमाण पत्र दिया।
राज्यसभा उप चुनाव में कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दलों की ओर से कोई भी उम्मीदवार खड़ा नहीं किया गया था। इस वजह से किरण चौधरी का निर्विरोध चुना जाना तय था।

कांग्रेस ने घोषणा की थी कि वह अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। मंगलवार को उम्मीदवारों के लिए नाम वापस लेने का आखिरी दिन था।

जून में कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा के रोहतक से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद यह उपचुनाव जरूरी हो गया था। इस सीट का कार्यकाल 9 अप्रैल 2026 को समाप्त होगा।

किरण चौधरी के चुने जाने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उन्‍हें बधाई देते हुए कहा कि वह उच्च सदन में हरियाणा के हितों की एक मजबूत आवाज बनकर उभरेंगी।

उन्होंने एक्स पर लिखा, "हरियाणा की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी को राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने पर ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं। हरियाणा के हितों की मजबूत आवाज बनकर आप देश की संसद के उच्च सदन में उभरेंगीं और आपके दशकों के राजनीतिक अनुभवों का देश-प्रदेश को लाभ मिलेगा, ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है।"

नामांकन पत्र दाखिल करने के दिन उन्होंने कहा था कि उन्होंने कांग्रेस को 45 साल दिए हैं और अब अपनी आखिरी सांस तक वह भाजपा की नीतियों की प्रचार करेंगी।

किरण चौधरी पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की बहू हैं, जिन्हें आधुनिक हरियाणा के 'वास्तुकार' के रूप में जाना जाता है। वह कांग्रेस से नाराज थीं, क्योंकि उनकी बेटी श्रुति को पिछले लोकसभा चुनाव में भिवानी-महेंद्रगढ़ से टिकट नहीं दिया गया था। इसके बाद उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था।

--आईएएनएस








ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kiran Chaudhary elected unopposed to Rajya Sabha from Haryana CM Saini congratulates
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kiran chaudhary, elected unopposed, rajya sabha, haryana, cm saini congratulates, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved