• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जून में होगा जेजेपी का सदस्यता अभियान, पोस्टर पर लगेगी स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला की तस्वीर : अजय सिंह चौटाला

JJPs membership campaign will be held in June, late Om Prakash Chautalas picture will be put on the posters: Ajay Singh Chautala - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। पंजाब से हरियाणा को भाखड़ा और एसवाईएल नहर का पानी दिलाने की मांग को लेकर जननायक जनता पार्टी जल्द ही हरियाणा और पंजाब के राज्यपालों से मुलाकात करेगी। साथ ही अब जेजेपी के सभी पोस्टरों में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला की तस्वीर भी लगाई जाएगी। यह घोषणाएं जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने की। वे शुक्रवार को रोहतक में जेजेपी के नए प्रदेश कार्यालय में पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों, प्रभारियों व जिला प्रवक्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। अजय सिंह चौटाला ने 10 जून से 10 जुलाई तक प्रदेशभर में सदस्यता अभियान चलाने की भी घोषणा की।


जेजेपी अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा कि आज हरियाणा पेयजल संकट की भारी समस्या का सामना कर रहा है लेकिन हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है, और इसी वजह से अब तक एसवाईएल व भाखड़ा के पानी पर हमारे हक में फैसला आने के बावजूद भी हरियाणा को उसका हक नहीं मिला। उन्होंने कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा की अध्यक्षता में जेजेपी की 11 सदस्यीय कमेटी जल्द ही राज्यपाल, जल शक्ति, बिजली मंत्री से मुलाकात करेगी और ज्ञापन सौंपेगी जल्द ठोस कदम उठाने की मांग करेगी। अजय चौटाला ने कहा कि मुलाकात के बाद भी पानी से जुड़ा यह गंभीर मसला हल नहीं होता है तो जेजेपी अन्य मजबूत विकल्प पर विचार करके बड़ा कदम उठाएगी।



डॉ चौटाला ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला हम सभी के पूजनीय हैं और अब से जेजेपी के सभी पोस्टरों में डॉ भीमराव अंबेडकर, चौधरी देवीलाल, सर छोटूराम, शहीद भगत सिंह के साथ ओपी चौटाला की तस्वीर भी लगाई जाएगी। अजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी प्रदेशभर में मजबूत संगठन खड़ा कर रही है और जल्द ही हलका अध्यक्षों की घोषणा करेगी। उन्होंने कहा कि जेजेपी 10 जून से 10 जुलाई तक सदस्यता अभियान चलाएगी और नए साथियों को पार्टी के साथ जोड़ेगी।



इससे पहले जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने रोहतक में बस स्टैंड के नजदीक जेजेपी के प्रदेश कार्यालय का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हर महीने 5 और 20 तारीख को रोहतक कार्यालय में पार्टी द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और नए साथियों को पार्टी के साथ जोड़ा जाएगा। जेजेपी ने पार्टी के युवा नेता रविंद्र सांगवान को रोहतक स्थित पार्टी प्रदेश कार्यालय का सचिव तथा वरिष्ठ नेता प्रो. रणधीर चीका को प्रदेश संगठन सचिव नियुक्त किया। इस दौरान अनेक युवाओं ने कांग्रेस छोड़कर जेजेपी ज्वाइन की। इस अवसर पर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा, वरिष्ठ नेता डॉ केसी बांगड़, राजेंद्र लितानी, जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला, यूपी जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौ. महेंद्र सिंह, पूर्व विधायक अमरजीत ढांडा, नवनियुक्त जिला अध्यक्ष, प्रभारी, जिला प्रवक्ता व सभी जिला प्रभारी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-JJPs membership campaign will be held in June, late Om Prakash Chautalas picture will be put on the posters: Ajay Singh Chautala
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, punjab, haryana, bhakra, water, jannayak janata party, former chief minister, late om prakash chautala, dr ajay singh chautala, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved