चंडीगढ़। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा है कि हिम्मत के साथ आगे बढ़ने से हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने जेजेपी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जोश और उत्साह के साथ फील्ड में उतरे और पार्टी की मजबूती के लिए काम करें। अजय चौटाला शुक्रवार को पानीपत और यमुनानगर में जेजेपी जिला स्तरीय सम्मेलनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल अनेक बार विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए बदलाव लेकर आए थे, उसी तरह जेजेपी मजबूती से अपने कार्यकर्ताओं के साथ आगे बढ़ेगी और बदलाव लेकर आएगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पत्रकारों के सवाल के जवाब में अजय चौटाला ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस को अति उत्साहित होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 400 पार और 75 पार का नारा दिया था, उनका क्या हाल हुआ, वह सबके सामने है। अजय चौटाला ने कहा कि प्रजातंत्र में जनशक्ति ही सबसे बड़ी शक्ति होती है इसलिए भूपेंद्र हुड्डा ज्यादा उत्साहित न हो। उन्होंने कहा कि 60 सीटों की जीत का दावा करने वाले भूपेंद्र हुड्डा को ही कांग्रेस टिकट दे या न दें, अभी तो यह भी तय नहीं है। डॉ चौटाला ने कहा कि अगर भूपेंद्र हुड्डा इतना ही दम रखते है तो वे राज्यसभा का चुनाव लड़ने से पीछे क्यों हट रहे है ? एक सवाल के जवाब में अजय चौटाला ने यह भी कहा कि भाजपा के साथ गठबंधन करने के कारण जेजेपी को नुकसान हुआ और यह जगजाहिर है।
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव की अलग-अलग परिस्थितियां होती है। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल के सच्चे सिपाही सच्चे मन से फील्ड में उतरे और 100 दिन की मेहनत से जेजेपी बदलाव लाकर दिखाएगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इन 100 दिन में जनसंपर्क बढ़ाते हुए घर-घर जाकर पार्टी का चुनाव प्रचार करना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार में रहते हुए जेजेपी ने अनेक जन हित में काम करके दिखाए थे, लेकिन उनके प्रचार में कमी रही इसलिए जन-जन तक विकास कार्यों का प्रचार करें। दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी के पास ऐसे मजबूत कार्यकर्ताओं की फौज है, जो हर परिस्थिति में पार्टी के साथ खड़े रहते है और वही मजबूत कार्यकर्ता प्रदेश में बदलाव लाने की क्षमता रखते है। शनिवार को जेजेपी का पंचकुला और अंबाला जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा।
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope