चंडीगढ़। हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास मंत्री
कविता जैन ने वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु द्वारा पेश किए गए बजट
में शहरी विकास के लिए 13.13 प्रतिशत तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए
10.80 प्रतिशत बजट में बढोतरी की सराहना करते हुए कहा कि इससे शहरी विकास
और महिला उत्थान की योजनाओं को तेजी से क्रियान्वित किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आज
यहां बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने कहा कि प्रदेश में शहरों के सुनियोजित विकास के लिए खाका
तैयार किया गया है, जिसमें केंद्र सरकार की सहायता से हरियाणा सरकार
गुरूग्राम को स्वंय के संसाधनों से स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित कर रही
है। वहीं फरीदाबाद और करनाल शहर को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने के
लिए चुना जा चुका है। इस कडी में अमु्रत योजना के तहत प्रदेश के 18 शहरों
में सीवरेज, पानी, परिवहन, पर्यावरण, सामुदायिक विकास पर जोर दिया जा रहा
है। प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए 882.50 करोड रूपए की राशि
से 11,259 ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स के निर्माण को स्वीकृति भी प्रदान की गई है।
मंत्री कविता जैन ने कहा बीते वित्त वर्ष के मुकाबले शहरी विकास के लिए इस
बार 5626.84 करोड रूपए का आवंटन किया गया है, जिसमें 4221.83 करोड रूपए
स्थानीय निकाय क्षेत्रों के लिए तथा 1405.01 करोड रूपए नगर एवं ग्राम
आयोजना के लिए आवंटित किए गए है, जो गत वर्ष के मुकाबले 13.13 प्रतिशत अधिक
है।
महिला
एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने कहा कि वर्तमान सरकार के
प्रयास और बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के सफल क्रियान्वयन की बदौलत वर्ष
2011 में प्रति हजार लडकों पर 830 लडकियों के जन्म से अब वर्ष 2017 में
प्रति हजार लडकों पर 914 लडकियों का स्तर पहुंच गया है।
केसीआर ने मुझे बीआरएस को एनडीए में शामिल करने का अनुरोध किया था : पीएम मोदी
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
दिल्ली पुलिस ने न्यूजक्लिक पत्रकारों से की पूछताछ, UAPA धाराएं लगाई गईं
Daily Horoscope