• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

देश के हर व्यक्ति को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाते हुए राष्ट्र को स्वावलंबी बनाना चाहिए: जय प्रकाश दलाल

Jai Prakash Dalal said, Every person of the country should make the nation self-reliant by adopting indigenous goods - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण तथा पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि देश के हर व्यक्ति को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाते हुए राष्ट्र को स्वावलंबी बनाना चाहिए। स्वदेशी को अपनाना और उन्हें बढ़ावा देना ही हिंदुस्तान की उन्नति का आधार बनेगा और भारत पुन: विश्वशक्ति बनेगा।
कृषि मंत्री जेपी दलाल गुरुवार को हिसार जिले में पुराने राजकीय महाविद्यालय मैदान में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित स्वदेशी मेला-2020 में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मेले में लगाई गई विभिन्न भारतीय उत्पादों के स्टॉल का निरीक्षण किया और उत्पादकों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर, कृषि मंत्री ने जागरूक व प्रगतिशील किसानों को भी सम्मानित किया।

कृषि मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भारत दुनिया की बहुत बड़ी खपत मार्केट है जो अंतर्राष्ट्रीय बाजार को प्रभावित करती है। यदि भारत का हर व्यक्ति यह ठान ले कि हमें स्वदेशी उत्पादों का ही उपयोग करना है तो कोई शक्ति भारत को पुन: विश्वशक्ति बनने से नहीं रोक सकती है। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा स्वदेश आधारित उद्योग नीति को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसके चलते आज देश के घरेलू उद्योगों को नया बल मिल रहा है।

कृषि मंत्री ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी दौर में किसान और उद्यमी दोनों को जागरूक होना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का जो लक्ष्य रखा है उसे हरियाणा तय समय से पहले ही पूरा कर लेगा। किसानों की भलाई के लिए कृषि क्षेत्र को सस्ती दरों पर बिजली देने के लिए अकेले बिजली निगम को सरकार द्वारा अब तक 7500 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी जा चुकी है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों से लिए गए कुल प्रीमियम से काफी अधिक धनराशि उन्हें मुआवजे के रूप में दी जा चुकी है। किसानों को अच्छे बीज व प्रशिक्षण देने तथा बागवानी व सब्जी-फलों की खेती करने वालों के लिए भावांतर भरपाई योजना के माध्यम से जोखिम मुक्त खेती की पहल करना हरियाणा प्रदेश की एक बड़ी उपलब्धि है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था व किसान की हालत में सुधार के लिए 3 पशुओं की खरीद के लिए 1.80 लाख रुपए का ऋण बिना गारंटी 4 प्रतिशत सालाना ब्याज दरों पर उपलब्ध करवाएगी। दक्षिण हरियाणा में अंगूर, खजूर, बेर व सब्जियों की खेती पर बल दिया जाएगा। सरकार द्वारा 500 करोड़ रुपए की लागत से कोल्ड स्टोरेज, ग्रीन हाउस आदि बनवाने की भी योजना है ताकि किसान समूहों को लाभ मिल सके।
शहर व गांवों से आए हजारों लोगों ने स्वेदशी मेले में पहुंचकर इसमें लगाई गई स्टॉल देखी व स्वदेशी वस्तुओं की खरीद की। यह मेला 2 फरवरी तक चलेगा। मेले में स्कूली विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं जिनके विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए गए। इसके साथ ही अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jai Prakash Dalal said, Every person of the country should make the nation self-reliant by adopting indigenous goods
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana, agriculture and farmers welfare and animal husbandry and dairy minister jai prakash dalal, jai prakash dalal, jp dalal, swadeshi goods, advancement of hindustan, swadeshi jagran manch, swadeshi mela-2020, prime minister narendra modi, haryana news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved