चण्डीगढ़। हरियाणा के तकनीकी शिक्षा मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश की लड़कियों को उच्च तकनीकी शिक्षा के लिए आसान यातायात की सुविधा मुहैया करवाने के लिए भी सरकार कृतसंकल्प हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसी उददेश्य से प्रदेश के पांच जिलों के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, राजकीय सहायता प्राप्त बहुतकनीकी संस्थान और राजकीय इंजीनियरिग महाविद्याालय में पढऩे वाली छात्राओं के लिए पहले चरण में प्रदेश के पांच जिलों अम्बाला, करनाल, कुरूक्षेत्र, पंचकुला और यमुनानगर के 17 मार्गो पर 21 विशेष बसे लड़कियों के लिए शुरू की जाएगी और राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मोरनी के तीन मार्गो के लिए मौजूदा समय में भी बदलाव किया जायेगा , जिसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।
उन्होनें कहा कि तकनीकी पाठयक्रमों में प्रवेश लेने की इच्छुक लड़कियों को जो पहले परिवहन की समस्या से जुझना पडता था अब उनकों इस समस्या से निजात मिलेगी। आज के वैश्विक परिवेश में लड़कियों को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारी सरकार प्रमुखता से और अधिक फोकस कर रही है।
बंगाल चुनाव : अबकी बार नंदीग्राम से चुनाव लड़ेगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बागी नेता सुवेंदु अधिकारी के गढ़ में दिखाई ताकत
एसआईआई वैक्सीन का निर्यात मार्च-अप्रैल तक रोका गया
किसान आंदोलन : राकेश टिकैत बोले- हम झगड़ा नहीं करेंगे, बल्कि गण का उत्सव मनाएंगे
Daily Horoscope