• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में गुजरात को भागीदार राज्य के रूप में किया आमंत्रित

Invited Gujarat as partner state in international Geeta jubilee celebrations - Chandigarh News in Hindi

चण्डीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस वर्ष आयोजित किए जा रहे अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में गुजरात को भागीदार राज्य के रूप में आमंत्रित करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को एक पत्र लिखा है। गुजरात सरकार की स्वीकृति मिलते ही दोनों राज्य अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की तैयारियों पर काम शुरू कर देंगे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि वर्तमान सरकार ने वर्ष 2016 से गीता जयंती महोत्सव को अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप देने का प्रयास किया है। वर्ष 2017 में हुए इस आयोजन का उद्घाटन भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने किया था। गीता महोत्सव के उद्घाटन समारोह में विभिन्न आध्यात्मिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रमुखों एवं संतों ने इसे गरिमामय स्वरूप प्रदान किया। देश-विदेश से करीब 30 लाख लोगों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी।

गत वर्ष इस कार्यक्रम का भागीदार राज्य उत्तर प्रदेश रहा। हरियाणा सरकार ने इस वर्ष 7 से 23 दिसंबर,2018 तक अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन करने का फैसला किया है। इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला, अंतर्राष्ट्रीय गीता संगोष्ठी एवं आध्यात्मिक प्रतिष्ठानों की प्रदर्शनी तथा गीता, महाभारत एवं श्रीकृष्ण कथा पर आधारित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन रहेगा।
चूंकि भगवान श्रीकृष्ण का गुजरात से गहरा संबंध है, ऐसे में अगर गुजरात सरकार इस प्रस्ताव को स्वीकार करती है तो मुख्य रूप से शिल्प मेले तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गुजरात की पारंपरिक व्यंजनों की उपस्थिति व गुजरात की सांस्कृतिक प्रदर्शनी में उनकी सहभागिता रहेगी। हरियाणा सरकार द्वारा 14 से 18 दिसंबर,2018 तक आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एक सांस्कृतिक संध्या भागीदार प्रदेश को समर्पित रहेगी।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Invited Gujarat as partner state in international Geeta jubilee celebrations
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana chief minister, manohar lal, gujarat chief minister, vijay rupani invited gujarat as partner state, international geeta jubilee celebrations, haryana news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved