चंडीगढ़ । हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2020 का मंत्रोच्चारण और शंखनाद के साथ आगाज हुआ। इसके साथ, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हरियाणा के पर्यटन एवं शिक्षा मंत्री कंवरपाल, सांसद नायब सिंह सैनी, विधायक सुभाष सुधा, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद, स्वामी शंकराचार्य लोकेश मुनि ने ब्रहमसरोवर के पवित्र जल का आचमन करके पवित्र ग्रंथ गीता का पूजन करते हुए विधिवत रूप से 21 से 25 दिसम्बर तक चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2020 का शुभारम्भ किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस महोत्सव में 55 हजार विद्यार्थियों के साथ वैश्विक गीता पाठ, अंतर्राष्ट्रीय गीता वैबिनार, संत सम्मेलन, ब्रहमसरोवर की महाआरती आदि मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। इसके लिए प्रशासन और कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की तरफ से सुरक्षा और व्यवस्था के तमाम पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
राज्यपाल की सचिव एवं केडीबी की सदस्य सचिव जी. अनुपमा ने कहा कि कोविड-19 के कारण महोत्सव के कार्यक्रमों का वर्चुअल, ऑनलाईन और सोशल मीडिया के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जा रहा है।
अहमदाबाद टेस्ट : इंग्लैंड को हराकर टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचा भारत, अक्षर और अश्विन फिर चला जादू
गोपालगंज शराबकांड में अदालत का फैसला ऐसे लोगों के लिए सबक : नीतीश कुमार
कन्याकुमारी लोकसभा सीट से पोन राधाकृष्णन भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार घोषित
Daily Horoscope