चंडीगढ़ । हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन ने नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका क्षेत्रों में नाली, डे्रनों की सफाई व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने विभाग के आला अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश देते हुए स्पष्ट किया है कि जिस क्षेत्र में लापरवाही बरती जाए, वहां के अधिकारी, कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यहां जारी बयान में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने बताया कि प्रदेश भर में बरसात के मौसम में गंदे पानी की निकासी से लेकर बरसाती पानी की निकासी के प्रबंधों को पुख्ता करने के लिए विशेष स्वच्छता अभियान चलाने की रणनीति बनाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका क्षेत्रों में नाली, नालों एवं ड्रेनों की सफाई सुनिश्चित कराने के आला अधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं।
जैन ने कहा कि बरसाती मौसम के दौरान कई स्थानों से उन्हें निजी तौर पर तथा सोशल मीडिया के माध्यम से लापरवाही बरतने की सूचनाएं मिलती है। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को लापरवाही न बरतने और बरसाती व गंदे पानी की निकासी के बेहतर प्रबंध करने के निर्देश दिए, ताकि आमजन को होने वाली परेशानी का स्थाई समाधान किया जा सके।
उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया कि वह जलभराव जैसी स्थिति वाले स्थानों के बारे और अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही के बारे में उनके टविट्रर अकाउंट @kavitajainbjp और फेसबुक अकाउंट @kavitajainminister पर वस्तु स्थिति से अवगत कराने का आह्वान किया है।
खालिस्तानी समूहों के खिलाफ NIA का एक्शन : पंजाब में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, 6 राज्यों में छापेमारी जारी
पीएम बोले : गुजरात को बदनाम करने की साजिश रची गई , मैंने उस संकट से गुजरात को बाहर निकाला
खड़गे ने पीएम मोदी के मणिपुर न जाने पर उठाए सवाल, कहा - महिलाओं, बच्चों के खिलाफ हिंसा को बनाया गया हथियार
Daily Horoscope