• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा का सूचना एवं लोक संपर्क विभाग अब पूरी तरह डिजिटल, पुरस्कार भी मिला

Information and Public Relations Department of Haryana is now completely digital, also got the award - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा का सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग सही मायनों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के डिजिटल और सुशासन विजन को साकार कर रहा है। विभाग निरंतर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की सही जानकारी प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ अब डिजिटल मीडिया के माध्यम से भी आम जनता तक पहुंचा रहा है। इसीलिए 25 दिसंबर, 2022 को राज्य स्तरीय समारोह में डिजिटल मीडिया सेक्शन को सुशासन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी दिन मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों को 22 सुशासन पुरस्कार प्रदान किए थे।
उल्लेखनीय है कि प्रेस अनुभाग और डिजिटल मीडिया सेक्शन सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार और फर्जी खबरों पर अंकुश लगाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। डिजिटल मीडिया सेक्शन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रेरक नेतृत्व तथा सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव अनुराग अग्रवाल और महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में काम कर रहा है। फैक्ट चेक अकाउंट्स के लिए डिजिटल मीडिया सेक्शन को सुशासन पुरस्कार से नवाज़ा गया था।
इसी कड़ी में विभाग ने एक और ऊंची छलांग लगाते हुए 25 मार्च, 2023 को कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ़ इंडिया द्वारा नईदिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में विज्ञापनों से संबंधित रिलीज़ आर्डर एवं बिलिंग सिस्टम प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के लिए ई-गवर्नेंस पुरस्कार प्राप्त करने में सफलता हासिल की। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के सहयोग से ऑनलाइन प्रक्रिया आरंभ करने वाला सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग ऐसा पहला विभाग है। जिसने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सरकारी योजनाओं के विज्ञापन जारी करने के लिए ऑनलाइन रिलीजिंग आर्डर व बिलिंग सिस्टम आरंभ किया है। जिससे न केवल विज्ञापन दरों में समानता के साथ-साथ पारदर्शिता आई है। विभागों के फंड की भी बचत हुई है। साथ ही विज्ञापन प्राप्त करने के लिए मीडिया की मार्केटिंग शाखाओं के कर्मचारियों को भी सहजता मिली है। इस प्रणाली से त्वरित भुगतान भी सुनिश्चित हुआ है।
मुख्यमंत्री ने विभाग के इन प्रयासों की न केवल सराहना की है बल्कि दूसरे विभागों को भी डिजिटलाइजेशन को अपनाने के निर्देश दिए हैं ताकि नागरिकों को सरकार की योजनाओं की सही जानकारी उपलब्ध हो सके। विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल के निर्देशानुसार सभी अनुभाग अपनी-अपनी शाखाओं में डिजिटलाइजेशन को अपनाकर न केवल कार्य में पारदर्शिता ला रहे हैं बल्कि उसे त्वरित भी किया है। आगामी समय में प्रेस संबंधी कार्यों को और अधिक सशक्त व उनकी त्वरित डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए सॉफ्टवेयर डेवलप कर रहा है ताकि अधिक से अधिक मीडिया कर्मियों तक विभाग की सूचनाएं जल्दी पहुंचना सुनिश्चित हो सकें। डिजिटल मीडिया सेक्शन की ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब सहित 11 प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रभावशाली उपस्थिति है। यह सेक्शन फर्जी समाचारों एवं सूचनाओं की जांच करके अपने फैक्ट चेक अकाउंट के माध्यम से तुरंत प्रतिक्रिया देता है और सरकारी योजनाओं से संबंधित सूचनाओं का प्रसार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
सुशासन दिवस पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों को जिन योजनाओं के लिए पुरस्कृत किया उनमें परिवार पहचान पत्र, ई-फसल क्षतिपूर्ति, हरियाणा कौशल रोजगार निगम,ऑटो अपील सिस्टम, ई अधिगम, मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान योजना, चिरायु हरियाणा, मोबाइल मेडिकल यूनिट, देशभर के साइबर अपराध गिरोहों का भंडाफोड़, निपुण हरियाणा मिशन, विवेकपूर्ण वित्तीय प्रबंधन (ई-नीलामी), फसल समूह विकास कार्यक्रम, फसल अवशेष प्रबंधन, अमृत सरोवर मिशन और तालाबों का जीर्णोद्धार, रैनीवेल योजना, कार्य एकीकृत दोहरी शिक्षा मॉडल, पीआईटीएनडीपीएस अधिनियम के तहत हरियाणा में हार्ड-कोर ड्रग तस्करों पर लगाम, डिजिटल मीडिया सूचना (सरकारी योजनाओं का प्रसार करना और फर्जी खबरों पर अंकुश लगाना), एनीमिया उन्मूलन सप्ताह, प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां मॉड्यूल तथा हुडा सिटी सेंटर, गुरुग्राम पर भीड़ कम करने के उद्देश्य से सिग्नेचर टॉवर से इफको/गोल्फ कोर्स रोड तक ऑटो रिक्शा की योजना लागू करना शामिल है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Information and Public Relations Department of Haryana is now completely digital, also got the award
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana, dipr, chandigarh, bjp haryana, ias amit agrawal, ias anurag agrawal, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved