चंडीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि बीजेपी की गलत नीतियों के चलते प्रदेश से लगातार उद्योग पलायन कर रहे हैं। इसके चलते रोजगार सृजन के मामले में प्रदेश पूरी तरह पिछड़ गया है। यही वजह है कि आज हरियाणा पूरे देश में बेरोजगारी का सिरमौर बना हुआ है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हुड्डा ने कहा कि पहले नोटबंदी और फिर कोरोना के बाद से ही लगातार संकट में चल रहे माध्यम व छोटे उद्योग अब तक उभर नहीं पाए। क्योंकि प्रदेश सरकार की तरफ से उन्हीं ना किसी तरह की आर्थिक सहायता दी गई, ना कोई रियायत और ना ही कोई सुविधा। उदाहरण के लिए प्लाईवुड उद्योग यमुनानगर की पहचान माना जाता है। लेकिन अब यह उद्योग उत्तर प्रदेश की तरफ पलायन कर रहा है। क्योंकि यूपी सरकार बाकायदा लक्कड़ उद्योग के लिए क्लस्टर बना रही है और कारोबार को काफी छूट दे रही है। जबकि हरियाणा की भाजपा सरकार का इस ओर कोई ध्यान ही नहीं है। इसके चलते साल 2017 में यहां जो 380 यूनिट चल रही थीं, वो अब घटकर मात्र 160 रह गई हैं। यानी लगभग आधी यूनिट यहां से पलायन कर चुकी हैं।
पंचकूला के उद्योग भी हिमाचल प्रदेश के बद्दी की तरफ पलायन कर रहे हैं। गुरुग्राम और फरीदाबाद की इंडस्ट्री नोएडा-गाजियाबाद का रुख कर रही हैं। नया निवेश लाना तो दूर बीजेपी सरकार उन उद्योगों को भी नहीं संभाल पा रही, जिन्हें कांग्रेस की सरकार ने तमाम प्रयासों के द्वारा प्रदेश में स्थापित किया था।
हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए इंस्पेक्टरी राज को खत्म किया गया। 6 नई आईएमटी (HSDIC औद्योगिक क्षेत्र) पूरे प्रदेश में स्थापित की गईं। मारुती, एशियन पेंटस, एनटीपीसी, रिलाइंस, होंडा, आईओसी, पेनासोनिक, योकोहामा, डेंसो, जैसे बड़े उद्योगों को प्रदेश में स्थापित करके लाखों युवाओं को रोजगार दिया गया। साथ ही रेल कोच फैक्ट्री व महम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भी मंजूर करवाया। लेकिन बीजेपी राज के 11 साल में एक भी आईएमटी स्थापित नहीं की। एक भी बड़ा निवेश प्रदेश में नही आया। बढ़ते अपराध और सरकार की कुनीतियों के चलते उद्योग जगत में दहशत का माहौल बना और उद्योगों ने यहां से पलायन कर लिया। इतना ही नहीं, कांग्रेस द्वारा मंजूरशुदा रेल कोच फैक्ट्री व अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा जैसे प्रोजेक्ट भी दूसरे राज्यों में स्थानांतरित कर दिए गए। इसके चलते हरियाणा बेरोजगारी, अपराध, नशा, पलायन, भ्रष्टाचार में देश में नंबर वन राज्य बन गया।
ईरान ने कतर में अमेरिकी अल-उदीद एयरबेस पर दागीं मिसाइलें, एयर डिफेंस सिस्टम ने टाला बड़ा नुकसान; एयर इंडिया ने मिडिल ईस्ट की उड़ानें कीं रद्द
अमेरिकी हमले के बाद ईरान का कड़ा रुख, परमाणु ऊर्जा एजेंसी से संबंध तोड़ने पर विचार
कांग्रेस नेता ने औरंगजेब को बताया ‘पवित्र व्यक्ति’, अबू आजमी बोले- ‘संविधान में कर दो बदलाव, मुस्लिमों का बोलना मना है’
Daily Horoscope