• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने मॉस्को में रूसी नेताओं से की मुलाकात, “विकसित भारत @2047” के विजन के अनुरूप वैश्विक साझेदारी पर चर्चा

Indian delegation meets Russian leaders in Moscow, discusses global partnerships in line with the vision of a developed India @2047 - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। बहु-राष्ट्र संपर्क मिशन के तहत, भारत का एक व्यापार प्रतिनिधिमंडल 10 से 14 अक्टूबर को रूस (मॉस्को) के दौरे पर रहा। इस यात्रा का उद्देश्य भारत की मध्य एशिया, उज्बेकिस्तान और रूस के साथ साझेदारी को और गहरा करना था। यात्रा का समापन मॉस्को क्षेत्र के राजनयिकों, नीति-निर्माताओं और व्यापारिक समूहों के साथ एक संयुक्त बैठक में हुआ, जिसमें व्यापार, नवाचार और सहयोग के नए रास्तों पर चर्चा की गई — यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत @2047” के दृष्टिकोण के अनुरूप था।इस प्रतिनिधि मंडल ने अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग के उपप्रमुख मनुइलोव और दारिया पुस्तोवालोवा सहित वरिष्ठ रूसी अधिकारियों और व्यापार परिषद नेताओं से भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष राजेश बागा व पैनलिस्ट से गुरदीप सिंह गोशा ने विशेष तौर पर मुलाकात कर भारतीय बाजार अर्थात वोकल फार लोकल का दायरा बढ़ा कर लोकल फार ग्लोबल के लिए बातचीत की गई जिसके अन्तर्गत भविष्य में पंजाब के सभी ट्रेड के नुमाइंदों के साथ विचार-विमर्श कर उनके उत्पादन क्षमता को विश्व बाजार में पहचान दिलाने की “विकसित भारत @2047” के हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण पर पंजाब सहित भारत के प्रत्येक प्रांत के व्यापारियों को भविष्य में विश्व भ्रमण के कार्यक्रम करने की योजना है व्यापारियों के लिए स्वदेशी जागरण मंच एक सशक्त प्लेटफार्म प्रदान कर रहा है जिसके लिए पंजाब के किसानों व्यापारियों हस्तकला खानपान व अन्य उघोगिक इकाईयों के विश्व बाजार में अपने उत्पादों को निर्यात क्षमता को बढ़ावा देने हेतु हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में देश के विभिन्न राज्यों से प्रमुख उद्योगपति और नवप्रवर्तक शामिल थे। इनमें मोगा (पंजाब) से उद्योगपति अवतार सिंह सग्गू, फार्मा क्षेत्र से हमरीत सिंह, गुजरात से अक्षय ऊर्जा उद्यमी धुर्मिल मेहता, ड्रोन तकनीक विशेषज्ञ निखिल मेथिया, नई दिल्ली से मीडिया उद्यमी डॉ. ध्रुव सहगल, हिमाचल प्रदेश से होटल व रिटेल व्यवसायी लक्ष पाल, और दिल्ली के जूता निर्माता हर्षित गुप्ता प्रमुख रहे। राजस्थान से पर्यावरण नवाचारक और रीसायकल हैंडमेड सीड पेपर की निर्माता पिंकी माहेश्वरी, पंजाब से गारमेंट्स निर्माता मलकीत जनागल, ऑटो-पार्ट्स निर्माता रोमिल कपूर, कपूरथला से रेलवे और मेडिकल कॉम्पोनेंट निर्माता अंकुर कल्लान, और बिहार से युवा कार्यकर्ता मेघना तिवारी (जो सांसद डॉ. हेमांग जोशी के कार्यालय से जुड़ी हैं) ने भी प्रतिनिधित्व किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Indian delegation meets Russian leaders in Moscow, discusses global partnerships in line with the vision of a developed India @2047
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, india, prime minister narendra modi, punjab, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved