हरियाणा में गुरुवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। सभी जगह जिला स्तरीय कार्यक्रमों में झंडरोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फरीदाबाद :
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फरीदाबाद के सेक्टर 12 हुडा परेड ग्राउंड में समारोह की पूरी तैयारी हो चुकी है। एसीपी अमन के नेतृत्व में पुलिस टुकड़ी की कमान संभाली गई है, और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। जल संसाधन राज्य मंत्री डॉक्टर अभय सिंह यादव द्वारा तिरंगा फहराने की योजना है।
---
करनाल :
करनाल में 78वां स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। नगर निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने इस अवसर पर शहीदी स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद अनाज मंडी में झंडारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें मंत्री सुभाष सुधा ने राष्ट्रगान के साथ तिरंगा फहराया।
---
महेंद्रगढ़ :
महेंद्रगढ़ के मॉडल संस्कृति स्कूल में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव ने ध्वजारोहण किया और पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा सहित सभी अधिकारी इस समारोह में उपस्थित रहे।
---
भिवानी :
15 अगस्त को भिवानी में इंद्र देव की कृपा से बारिश के बीच स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिला उपायुक्त महावीर कौशिक ने भीम खेल परिसर में ध्वजारोहण किया, साथ ही शहीद स्मारक पर शहीदों को सलामी दी गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला और जिला अतिरिक्त उपायुक्त हर्षित कुमार भी उपस्थित थे। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी शनिवार शाम 4:30 बजे लेंगी शपथ
जो करेगा जाति की बात, उसको मारूंगा कस के लात : नितिन गडकरी
वक्फ में बदलाव की बहुत जरूरत : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
Daily Horoscope