चण्डीगढ़।
हरियाणा सरकार ने आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत अनुबंध आधार तथा आउटसोर्सिं
पर लगे कर्मचारियों का वेतन व मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया है। बढ़ी हुई
दरें पहली जनवरी,2016 से लागू होंगी।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी
एक पत्र के अनुसार अकुशल कर्मचारियों को 8100 रुपये के स्थान पर 9258
रुपये, अर्धकुशल कर्मचारियों को 9000 रुपये के स्थान पर 10,286 रुपये,
कुशल कर्मचारियों को 10,000 रुपये के स्थान पर 11,429 रुपये और उच्च कुशल
कर्मचारियों को 11,000 रुपये के स्थान पर 12,572 रुपये दिए जाएंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सरकार
ने आउटसोर्सिंग पॉलिसी के भाग-2 के खंड (1) में भी संशोधन करने का निर्णय
लिया है। इसके अंतर्गत पे बैंड जमा ग्रेड पे जमा डी.ए. में वेतन को पे
मैट्रिक्स जमा डी.ए. के संबंधित स्तर के प्रथम सेल में एंट्री लेवल पे के
रूप में संशोधित किया गया है। इस पॉलिसी के भाग-1 में वेतन फार्मूला के साथ
डीसी रेट या भाग-2 में वेतन, जो भी अधिक होगा, माना जाएगा।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope