• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कौन-कौन से गांवों में खराब हुई खरीफ की फसल, सरकार ने क्या उठाया कदम, यहां पढ़ें

In which villages the kharif crop was damaged, the government raised the steps - Chandigarh News in Hindi

चण्डीगढ़ । हरियाणा सरकार ने बाढ़ और बरसात से यमुनानगर, करनाल और फरीदाबाद के 59 गांवों में ख़राब हुई खरीफ की फसलों की विशेष गिरदावरी के आदेश दिए हैं। इन गाँवों की करीब 9443 एकड़ फसल को बाढ़ और भारी बरसात ने प्रभावित किया है। यह जानकारी देते हुए हरियाणा के राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया की इस सम्बन्ध में सम्बंधित जिला उपायुक्तों से प्राप्त रिपोर्टों के बाद ये आदेश जारी किये गये हैं। प्रभावित हुई फसलों में धान, ज्वार, बाजरा, कपास और कई प्रकार की सब्जियां शामिल हैं। कैप्टन अभिमन्यु ने बताया की यमुनानगर के 26 गाँवों में खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी करवाई जा रही है। इन गाँवों में ओदरी, लापरा, कात, मंडी, महमूदपुर, बाकरपुर, मंडोली, कलानौर, इसरपुर, टापू कमालपुर, बीबीपुर, जयरामपुर जागीर, माजरी टापू, बीड टापू, जोधपुर, नाहरपुर, बलाचौर, खारवन, भुखडी, सुढैल, भम्भोली, भम्भोल, कान्हडी खुर्द, नगला जागीर, हंगोली और सुढल शामिल हैं. यमुनानगर के इन गाँवों में करीब 1260 एकड़ फसल बाढ़ और बारिश के पानी से प्रभावित हुई है।
उन्होंने बताया की करनाल जिले के 15 गाँवों में विशेष गिरदावरी होगी। इन गाँवों में चंद्राव, गढ़पुर टापू, नबियाबाद, कलसौरा, सैयद छपरा, हलवाना, नागल, कमालपुर रोडान, ततारपुर, जपती छपरा, रंदौली, डबकौली कलां, चौगामा, बलहेडा और गढ़ीमलल शामिल हैं। करनाल के इन गाँवों में करीब 7342 एकड़ फसल बाढ़ और बारिश के पानी से प्रभावित हुई है।
उन्होंने बताया की फरीदाबाद के 18 गाँवों में विशेष गिरदावरी करवाने के आदेश दिए हैं। इनमें छायंसा, मकनपुर, शाहजहांपुर, लतीफपुर, जाफरपुर माजरा छायंसा, साहुपुरा खादर, मोहना, मोहियापुर, पन्हेडा खुर्द, नरियाला, नरहावली, महमूदपुर, अटेरना, जवां, हीरापुर, लालपुर, बसंतपुर और अगवानपुर गाँव शामिल हैं।
राजस्व मंत्री ने बताया की फरीदाबाद के 18 गाँवों में 841 एकड़ फसल बाढ़ और बारिश के पानी से प्रभावित हुई है। कैप्टन अभिमन्यु ने बताया की इन सभी गाँवों में अविलम्ब विशेष गिरदावरी करने के आदेश विभाग को दिए गये हैं। उन्होंने बताया की जैसे ही इस गिरदावरी की रिपोर्ट प्राप्त होगी उस पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-In which villages the kharif crop was damaged, the government raised the steps
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana news, haryana hindi news, capt abhimanyu, revenue minister, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved