चण्डीगढ़। हरियाणा की मंडियों में अब तक 62.61 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान
की आवक हुई है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि के दौरान 55.67 लाख मीट्रिक टन से
अधिक धान की आवक हुई थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने
आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि धान की कुल आवक में से सरकारी खरीद
एजेंसियों द्वारा 56.70 लाख मीट्रिक टन से अधिक और मिलरों व डीलरों द्वारा
5.90 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद की गई।
उन्होंने
बताया कि कुल आवक में से खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग
ने 26.31 लाख मीट्रिक टन से अधिक, हैफेड ने 18.69 लाख मीट्रिक टन से अधिक,
कृषि उद्योग निगम ने 5.31 लाख मीट्रिक टन से अधिक, हरियाणा भांडागार निगम
ने 6.21 लाख मीट्रिक टन से अधिक और भारतीय खाद्य निगम ने 17,327 मीट्रिक टन
धान की खरीद की है।
धान
आवक की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अब तक जिला करनाल में
सर्वाधिक 14.38 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई, जबकि जिला
कुरूक्षेत्र में 11.80 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई। इसके उपरांत
जिला कैथल में 8 लाख मीट्रिक टन से अधिक, अंबाला में 7.63 लाख मीट्रिक टन
से अधिक, यमुनानगर में 5.79 लाख मीट्रिक टन से अधिक, फतेहाबाद में 7.28 लाख
मीट्रिक टन, जींद में 2.65 लाख मीट्रिक टन से अधिक, पंचकूला में 1.27 लाख
मीट्रिक टन से अधिक, सिरसा में 1.53 मीट्रिक टन, पानीपत में 1.11 लाख
मीट्रिक टन, पलवल में 74,079 मीट्रिक टन, रोहतक में 20,165 मीट्रिक टन,
झज्जर में 14,678 मीट्रिक टन और गुरुग्राम में 2,459 मीट्रिक धान की आवक
हुई है।
PM मोदी ने गुजरात के मोरबी हादसे पर जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान
गोवा में ज्ञानवापी मस्जिद जैसे सर्वेक्षण पर टिप्पणियों पर बिजली मंत्री ने मीडिया को जिम्मेदार ठहराया
डीटीसी बस मामले में हुआ भ्रष्टाचार - भाजपा ने अमित शाह को पत्र लिखकर की सीबीआई जांच की मांग
Daily Horoscope