• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

HSVP पंचकूला में 72 करोड़ रुपये के घोटाले का पर्दाफाश, चार आरोपी पुलिस रिमांड पर

HSVP Panchkula scam of Rs 72 crore exposed, four accused on police remand - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) पंचकूला में 72 करोड़ रुपये के गबन मामले में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (SV & ACB) पंचकूला ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और पांच दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में HSVP पंचकूला के वरिष्ठ लेखा अधिकारी सुनील बंसल, प्राइवेट व्यक्ति विजय कुमार, मनोज कुमार सिंगला और सुनील गर्ग शामिल हैं। इन सभी को जिला जेल अंबाला से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर आज कोर्ट में पेश किया गया। ब्यूरो के अनुसार, जांच के दौरान सामने आया है कि आरोपी मनोज कुमार सिंगला के बैंक खाते में लगभग 7 करोड़ रुपये, सुनील गर्ग के खाते में करीब 5.88 करोड़ रुपये और विजय कुमार के खाते में करीब 5 करोड़ रुपये की संदिग्ध राशि ट्रांसफर हुई है। इन तीनों आरोपियों के खातों में कुल 17.88 करोड़ रुपये पंजाब नेशनल बैंक, मनीमाजरा, चंडीगढ़ की एक शाखा से ट्रांसफर हुए। इतना ही नहीं, आरोपियों की दो कंपनियां—Certain Future Solutions Pvt Ltd और Fabulous Future Pvt Ltd—के एचडीएफसी बैंक, जीरकपुर स्थित खातों में भी लगभग 4 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर होने की पुष्टि हुई है।
एसीबी अब इन आरोपियों से गबन की गई रकम को लेकर गहन पूछताछ करेगी। इसके साथ ही HSVP के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पंजाब नेशनल बैंक, मनीमाजरा शाखा के तत्कालीन ब्रांच मैनेजर और अन्य बैंक कर्मियों की संलिप्तता की भी तफ्तीश की जा रही है।
राज्य सतर्कता ब्यूरो की इस कार्रवाई को राज्य के सबसे बड़े वित्तीय घोटालों में से एक माना जा रहा है, जिसमें सरकारी तंत्र और निजी व्यक्तियों की मिलीभगत सामने आई है। उम्मीद जताई जा रही है कि आगे की पूछताछ में और भी कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-HSVP Panchkula scam of Rs 72 crore exposed, four accused on police remand
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, hsvp, panchkula, embezzlement, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved