चंडीगढ़। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा ईडी के नोटिस को राजनीतिक नोटिस कहने के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल डर गए हैं, यदि वह सही होते तो ईडी पहुंचकर सवालों के जवाब देते।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान विज ने कहा कि वह (केजरीवाल) डर गए है इसलिए ऐसे तरीके अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जब से सत्ता में आई है, इन्होंने किसी भी संवैधानिक संस्था को माना नहीं है और हमेशा इसका विरोध किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रदेश की भाजपा सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा सरकार पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए गृहमंत्री विज ने कहाकि हुड्डा ने 10 साल हरियाणा पर राज किया। किसानों की सस्ती जमीन बिल्डर को दी, अनेकों भ्रष्टाचार किए जिस पर केस चल रहे हैं और अब उनका जेल जाना तय है। हुड्डा अब अपनी घबराहट को छुपाने के लिए अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला की सड़कों के लिए 100 करोड़ रुपया मंजूर हुआ है और अंबाला की सड़कें बन रही है। लेकिन, दीपेंद्र हुड्डा के पिताश्री के लिए जेल में कमरे की जरूरत है और वो भी बन रहा है।
गलत कार्य करने वालों को ईडी के सपने आने चाहिए :
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने ईडी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए थे, इस पर चुटकी लेते हुए गृहमंत्री विज ने कहाकि कुछ लोगों ने इतने गलत काम किए हुए हैं कि इन्हें दिन-रात एक ही सपना आता है ईडी का। जिन्होंने गलत काम कर रखे हैं उनको ईडी का सपना आना भी चाहिए।
शंभू बॉर्डर से किसानों का दिल्ली कूच : प्रदर्शन हुआ उग्र, हरियाणा पुलिस ने तीसरे बैरिकेड पर रोका, पुलिस और किसानों के बीच तनाव बढ़ा
43 सेकेंड में सदन स्थगित, लोकसभा स्पीकर बोले, सदन की गरिमा नहीं गिरने दूंगा
आरबीआई ने जीडीपी विकास दर अनुमान को घटाकर 6.6 प्रतिशत किया
Daily Horoscope