चंडीगढ़। हरियाणा योग परिषद के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य ने आज स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मुलाकात की और उनका आभार व्यक्त किया। डॉ. आर्य की चेयरमैन बनने के बाद स्वास्थ्य मंत्री से पहली मुलाकात थी। स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें परिषद का चेयरमैन बनने पर शुभकामनाएं दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में योग परिषद के गठन और उसके चेयरमैन लगने से लोगों का योग के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और इसको लोगों की दिनचर्या में शामिल करने के लिए योग परिषद महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
योग परिषद के चेयरमैन ने कहा कि वे भारत की प्राचीन योग पद्घति को पुर्नजीवित करने के लिए कोई कमी नही छोड़ेगे।
उन्होंने कहा कि वे योग में हरियाणा को नम्बर-एक पर पहुंचाने के लिए हर समय उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से विभिन्न विषयों पर मंत्रणा की और भावी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया। स्वास्थ्य मंत्री ने डॉ. जयदीप आर्य को परिषद का चेयरमैन बनने पर शुभकामनाएं दी और प्रदेश में योग की उन्नति के भरसक प्रयास करने को कहा। इस दौरान डॉ आर्य की धर्मपत्नि और बेटे ने भी स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की।
मैं बीजेपी-आरएसएस से नहीं डरता : राहुल गांधी
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
सोनीपत में कुट्टू का आटा खाने से 250 लोगों की तबीयत बिगड़ी, अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती
Daily Horoscope