• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

BJP और JJP का आज हो सकता है गठबंधन, जेजेपी को 2 कैबिनेट मंत्री और एक राज्यमंत्री का पद मिलेगा : सूत्र

चंडीगढ़/नई दिल्ली। हरियाणा में सरकार बनाने को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने रणनीति बनाना प्रारंभ कर दिया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को 40 सीटें, कांग्रेस को 31 सीटें, 10 सीटें जेजेपी को मिली है। इसके बाद कांग्रेस और भाजपा सरकार बनाने की प्रकिया तेज कर दी है। लेकिन भाजपा निर्दलीय विधायकों के साथ सरकार बनाने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे रही है। इसी बीच पांच विधायकों ने भाजपा को समर्थन देने की बात सामने आ रही है। वहीं दूसरी ओर जननायक जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है। वे इस बैठक में निर्णय लेंगे किसको समर्थन करेंगे। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्‌डा आज दिल्ली में सोनिया गांधी से मिलेंगे।

UPDATE.....



- मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी में आज देर रात तक गठबंधन हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, जेजेपी और बीजपी में सरकार बनाने पर बात हो गई है। वहीं ऐसा बताया जा रहा है कि जेजेपी को 2 कैबिनेट मंत्री और एक राज्यमंत्री का पद दिया जाएगा। जेजेपी को उपमुख्यमंत्री पद मिलेगा या नहीं, अभी यह तय नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक इस पर अंतिम फैसला अमित शाह लेंगे।

- मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेता गृह मंत्री अमित शाह के घर बैठक के लिए पहुंचे हैं।

- मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद का दौरा छोड बीच रास्ते से वापिस दिल्ली आ रहे है। बताया जा रहा है कि बीजेपी और जेजेपी में आज देर रात तक गठबंधन हो सकता है। सुत्रों के मुताबिक, बीजेपी और जेजेपी नेताओं की बैठक होगी। अमित शाह के बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा।

- मनोहर लाल खट्टर कल अकेले ले सकते हैं शपथ
राज्यपाल कार्यालय से जुड़े सूत्रों का कहना है कि शनिवार को 12 बजे अकेले मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री के अलावा और किसी को शपथ नहीं दिलाई जाएगी।

- JJP के दुष्यंत चौटाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि हमारी पार्टी के अंदर लोगों ने कांग्रेस या बीजेपी के साथ जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जो पार्टी हमारे कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की बात मानेगा, हमारी पार्टी उसी के साथ जाएगी और समर्थन देगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्होंने अपने पिता से बात की है, पिता अजय चौटाला ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी को कोई भी निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया है।

- भाजपा की ओर से हरियाणा में विधायकों की बैठक के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व अरुण सिंह को पर्यवेक्षक के तौर पर भेजा जाएगा। भाजपा शनिवार को चंडीगढ़ में विधायक दल का नेता चुनने के लिए बैठक करेगी। इसके बाद राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा।

- हरियाणा में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस और भाजपा में बैठकों का दौर चल रहा है। मुख्यमंत्री मनोहल लाल खट्टर निर्दलीय विधायकों से मिलकर सरकार बनाने की रणनीति पर चर्चा की। वहीं दूसरी ओर JJP भी मंथन कर रही है।

- जेजेपी विधायक दल की बैठक में दुष्यंत चौटाला विधायक दल के नेता चुने गए।

- मुख्यमंत्री मनोहर खट्‌टर चुनाव परिणाम आने के बाद आज मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा है कि हरियाणा में भाजपा सरकार बनाने जा रही है। उनसे निर्दलीय विधायकों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसके बारे में आपको बाद जानकारी देंगे।

- मुख्यमंत्री खट्‌टर दिल्ली में हरियाणा भवन में पहुंच गए हैं। वे अब निर्दलीय विधायकों से मिलेंगे।

- हरियाणा के पांच निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और हरियाणा बीजेपी के प्रभारी और महासचिव अनिल जैन से मुलाकात कर हरियाणा में बीजेपी को समर्थन देने पर मुहर लगा दी है। अब भाजपा के पास कुल 40+5= 45 विधायकों का समर्थन मिल गया है।
जिन विधायकों ने जेपी नड्डा और अनिल जैन से मुलाकात की हैं वो हैं:- रणधीर गोलन- पुंडरी,बलराज कुंडू- महम,रणजीत सिंह- रानियां, राकेश दौलताबाद- बादशाहपुर, गोपाल कांडा - सिरसा शामिल हैं।

- आज दोपहर तक दो और निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान- दादरी और धर्मपाल गोंदर- नीलोखेड़ी जेपी नड्डा और अनिल जैन से मुलाक़ात करेंगे। ये सभी निर्दलीय विधायक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाक़ात करने का कार्यक्रम है।

- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं। वह आज भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा हरियाणा प्रभारी अनिल जैन के साथ बैठक करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haryana: two Independent MLA gave support to BJP
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana, two independent mla, bjp, haryana assembly election result 2019, haryana assembly elections 2019, haryana assembly elections, हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम, हरियाणा विधानसभा चुनाव, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved