चंडीगढ़। हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने कहा कि ओलंपिक खेलों में अधिक से अधिक मेडल सुनिश्चित करने के लिए सरकारी खर्च पर राज्य के खिलाडिय़ों का प्रशिक्षण विदेशी कोचों से करवाया जाएगा। देश में खिलाडिय़ों को सबसे अधिक पुरस्कार राशि एवं नौकरी प्रदान करने वाला हरियाणा पहला प्रदेश है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विज ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा खेल एवं खेल कोटे से नौकरी के लिए बनाई गई नीति से खिलाडिय़ों को उनके घर बैठे ही नौकरी मिलेगी। इसमें गत कांग्रेस सरकार की भांति भाई-भतीजावाद एवं क्षेत्रवाद का कोई स्थान नही रहा है। उन्होंने कहा कि इन नीतियों के अनुसार राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को 1.50 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार व वर्ग-ए की नौकरी, रजत पदक विजेता को 75 लाख रुपये पुरस्कार व वर्ग-बी की नौकरी तथा कांस्य पदक विजेता खिलाडिय़ों को 50 लाख रुपये का पुरस्कार व वर्ग-सी की नौकरी दी जाएगी।
खेल मंत्री ने कहा कि 4 से 15 अप्रैल तक आस्ट्रेलिया में हुए राष्टï्रमंडल खेलों में हरियाणा के खिलाडिय़ों ने कुल 22 पदक जीते हैं, जोकि भारत द्वारा जीते गए कुल पदकों का 33 प्रतिशत है। इनमें से कुछ खिलाड़ी हरियाणा से बाहर की टीमों से खेले हैं, उनको भी सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। ऐसे खिलाडिय़ों को उनके मूल संस्थानों द्वारा दी जाने वाली पुरस्कार राशि को खिलाड़ी की पात्रता राशि में से घटाकर शेष पुरस्कार राशि दी जाएगी।
बंगाल, तमिलनाडु सहित 5 राज्यों में घोषित हुए चुनाव कार्यक्रम का जानें पूरा ब्यौरा
एनआईए ने अलकायदा के 11 गुर्गों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया
देश में 2050 तक होगी 40 करोड़ टन खाद्यान्न की जरूरत : तोमर
Daily Horoscope