चंडीगढ़। कभी हालात ऐसे बन जाते हैं कि किसी को सड़कों पर उतरना पड़ता है। आज पानी को लेकर हरियाणा और पंजाब के बीच जो माहौल बना है, वह सिर्फ दो राज्यों के बीच टकराव नहीं है, बल्कि यह लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी से भी जुड़ा हुआ है। और इस बार मामला बिल्कुल सीधा-सादा नहीं है।
गाड़ियां रुकेंगी, जब तक नहीं बहेगा पानी ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सालों से हरियाणा में अहम राजनीतिक शख्सियत रहे इनेलो नेता अभय चौटाला ने अब सीधा बयान दिया है। अगर 25 मई तक हरियाणा को उसके हिस्से का पानी नहीं मिला तो पंजाब से सरकारी गाड़ियों की एंट्री बंद कर दी जाएगी! इनेलो ने साफ कर दिया है कि एक बार आप हमारा पानी रोक सकते हैं, तो हम आपकी गाड़ियां रोक सकते हैं!
पहले ट्रेलर, फिर पूरा ब्लॉकबस्टर एक्शन
इनेलो के अनुसार, अगर एक दिन के प्रतिबंध का कोई असर नहीं हुआ तो यह आंदोलन बढ़ाया जा सकता है। और यह सिर्फ सरकारी गाड़ियों तक सीमित नहीं रहेगा; जरूरत पड़ी तो पंजाब के सभी तरह के वाहनों को रोका जाएगा। जिस पानी की कीमत आजाद भारत में आम भारतीय ने शायद ही कभी महसूस की हो, आज वही पानी सड़कों को बंद करने का कारण बन रहा है।
नेतृत्व कमजोर, जनता परेशान
अभय चौटाला का दावा है कि हरियाणा सरकार सिर्फ दिखावे के लिए बातें कर रही है। असल में दिल्ली के नेता हरियाणा को नियंत्रित कर रहे हैं।मुख्यमंत्री सिर्फ बयान देते हैं, "पानी लेंगे", लेकिन कुछ नहीं होता है। वही दूसरी तरफ़ पंजाब के मुख्यमंत्री वाहवाही बटोरने में व्यस्त हैं; हरियाणा का पानी कम कर दिया गया है। इतना ही नहीं, जब हरियाणा के एक चीफ इंजीनियर मीटिंग के लिए पंजाब गए तो उन्हें वहां बंधक तक बना लिया गया! क्या यह एक तरह की राजनीति है? छोटी सी बात?
पानी की जंग अब धरातल पर
यह सोशल मीडिया पर बहस से ज्यादा समुदायों, कृषि और जीवन से जुड़ा है। हरियाणा के कई इलाकों में पानी की कमी पहले से ही है। अगर सिंचाई में देरी होती रही तो किसानों की फसलें खतरे में पड़ सकती हैं। इनेलो के मुताबिक, अब हम चुप नहीं बैठेंगे। जरूरत पड़ी तो राज्यपाल से मिलकर सरकार पर दबाव बनाएंगे।
सियासी चालें, बढ़ती प्यास
क्या जीवन की जरूरत पानी भी राजनीति की बिसात पर मोहरा बन जाएगा? क्योंकि अगर जवाब "हां" है तो दोनों को नुकसान होगा - और सबसे ज्यादा नुकसान आम आदमी को होगा।
ईरान ने कतर में अमेरिकी अल-उदीद एयरबेस पर दागीं मिसाइलें, एयर डिफेंस सिस्टम ने टाला बड़ा नुकसान; एयर इंडिया ने मिडिल ईस्ट की उड़ानें कीं रद्द
अमेरिकी हमले के बाद ईरान का कड़ा रुख, परमाणु ऊर्जा एजेंसी से संबंध तोड़ने पर विचार
कांग्रेस नेता ने औरंगजेब को बताया ‘पवित्र व्यक्ति’, अबू आजमी बोले- ‘संविधान में कर दो बदलाव, मुस्लिमों का बोलना मना है’
Daily Horoscope