• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा पुलिस को भारी मात्रा में ड्रग्स, अवैध राषि, अवैध हथियार जब्त करने में सफलता मिली : अनिल विज

Haryana Police succeeded in seizing huge quantity of drugs, illegal money, illegal weapons: Anil Vij - Chandigarh News in Hindi

-गृह मंत्री अनिल विज ने मॉरिशश से दी जानकारी

चण्डीगढ़।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा समय-समय पर अचानक से आपरेशन ‘आक्रमण’ चलाया जाता है और आपरेशन ‘आक्रमण-5’ के तहत हरियाणा पुलिस ने विभिन्न अधिनियमों व धाराओं के अंतर्गत 1334 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार करके भारी मात्रा में ड्रग्स, अवैध राषि, अवैध हथियार जब्त करने में सफलता हासिल की है।
इस संबंध में गृह मंत्री अनिल विज ने मॉरिशश से जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस (26 मार्च, 2023) ‘आक्रमण-5’ आपरेशन के अंतर्गत 1334 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है, जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 1443 टीमों का गठन करके 7620 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान कुल 565 एफआईआर दर्ज की गई हैं जबकि 75 एफआईआर आईपीसी के अंतर्गत दर्ज की गई हैं।

आपरेशन के तहत 6459 बोतलें, 141.087 किलोग्राम ड्रग्स, 1222 टैबलेट व 62 कैपसूल, 80 पिस्टल, 15 चाकू और 40 कारतूस बरामद

विज ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत कुल 257 एफआईआर दर्ज की गई, जिसके अंतर्गत 1215 अवैध शराब की बोतलें, देसी की 4288 बोतलें, अंग्रेजी की 271 बोलतें, बीयर की 685 बोतलें और 1366 लीटर लाहन को पकडा गया है। उन्होंने बताया कि गैम्बलिंग एक्ट के तहत 91 एफआईआर दर्ज की गई और 2,30,870 रूपए की राषि जब्त की गई है। इसी प्रकार, एनडीपीएस एक्ट के तहत 75 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 595 ग्राम अफीम, 52.704 किलोग्राम गांजा, 29.8 ग्राम हेरोईन, 2.488 किलोग्राम चरस, 35.6 किलोग्राम पोपी हस्क (चूरापोस्त), 19.76 ग्राम स्मैक, 14 ग्राम सुल्फा, 1222 टैबलेट और 62 कैपसूल बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत 75 एफआईआर दर्ज की गई और 80 पिस्टल, 15 चाकू और 40 कारतूस बरामद किए गए हैं।

278 संगीन अपराधी पकडे- विज

गृह मंत्री ने बताया कि ‘आक्रमण-5’ आपरेशन के अंतर्गत 218 घोषित अपराधियों को गिरफतार किया गया जबकि 39 बेल जंपर, 5 रिवार्डड अपराधी, एक हत्या मामले का आरोपी, एक हत्या के प्रयास का आरोपी, 3 लूटपाट के अपराधी, एक डकैती का अपराधी तथा दो लाख रूपए बरामद, 3 बाल अपराधी, 3 महिलाओं के विरूद्ध अपराधी और 4 पोक्सो के आरोपियों को गिरफतार किया गया है।

अपराध में प्रयोग हुए वाहन पकडे- विज

उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान 9 मोटरसाइकिल, 3 टैªक्टर ट्रोली, 11 चारपहिया, 360 मोटरवाहन चालान, 02 ई-रिक्षा, 1 रिक्षा, 91 मोबाइल, 3 सिम, 2 हुक्का, 10 साइकिल, 2 नाबालिग लडकियां, 17 टयूबवैल इंजन, 7 सोने के जेवरात, 4 गाय, 1 बछडा, 2 सीएनजी आटो, 9 दोपहिया वाहन, 1 लैपटोप, 2 फारचूनर गाडी, 1 पोलो कार, 7 डंडे, 482 अन्य गिरफतार और 10,76,900 रूपए की राषि बरामद की गई है। इसके अलावा, पांच अन्य घोषित अपराधियों को भी गिरफतार किया गया है।

जिलावार जानकारी आपरेशन आक्रमण-5 की जानकारी

जिलावार जानकारी देते हुए विज ने बताया कि गुरूग्राम में 358 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 217 टीमों का गठन करके 833 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान गुरूग्राम में कुल 94 एफआईआर दर्ज की गई हैं जबकि 4 एफआईआर आईपीसी के अंतर्गत दर्ज की गई हैं।
उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में 153 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 150 टीमों का गठन करके 622 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान फरीदाबाद में कुल 57 एफआईआर दर्ज की गई हैं जबकि 3 एफआईआर आईपीसी के अंतर्गत दर्ज की गई हैं। श्री विज ने बताया कि सोनीपत में 28 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 46 टीमों का गठन करके 266 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान सोनीपत में कुल 7 एफआईआर दर्ज की गई हैं।

उन्होंने बताया कि पंचकूला में 36 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 33 टीमों का गठन करके 152 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान पंचकूला में कुल 9 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसी प्रकार, उन्होंने बताया कि अंबाला में 77 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 66 टीमों का गठन करके 331 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान अंबाला में कुल 46 एफआईआर दर्ज की गई हैं जबकि 8 एफआईआर आईपीसी के अंतर्गत दर्ज की गई हैं।

गृह मंत्री ने बताया कि यमुनानगर में 67 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 57 टीमों का गठन करके 400 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान यमुनानगर में कुल 11 एफआईआर दर्ज की गई हैं जबकि 4 एफआईआर आईपीसी के अंतर्गत दर्ज की गई हैं। इसी तरह, उन्होंने बताया कि कुरूक्षेत्र में 45 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 12 टीमों का गठन करके 275 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशनके दौरान कुरूक्षेत्र में कुल 40 एफआईआर दर्ज की गई हैं जबकि 5 एफआईआर आईपीसी के अंतर्गत दर्ज की गई हैं।

उन्होंने बताया कि करनाल में 63 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 72 टीमों का गठन करके 288 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान करनाल में कुल 6 एफआईआर दर्ज की गई हैं। ऐसे ही, उन्होंने बताया कि पानीपत में 53 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 82 टीमों का गठन करके 206 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान पानीपत में कुल 7 एफआईआर दर्ज की गई हैं जबकि 1 एफआईआर आईपीसी के अंतर्गत दर्ज की गई हैं।

गृह मंत्री ने बताया कि कैथल में 30 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 43 टीमों का गठन करके 153 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान कैथल में कुल 8 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसी प्रकार, उन्होंने बताया कि हिसार में 16 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 57 टीमों का गठन करके 270 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान हिसार में कुल 17 एफआईआर दर्ज की गई हैं।

उन्होंने बताया कि सिरसा में 25 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 63 टीमों का गठन करके 341 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान सिरसा में कुल 24 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसी प्रकार, उन्होंने बताया कि जींद में 29 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 54 टीमों का गठन करके 246 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान जींद में कुल 32 एफआईआर दर्ज की गई हैं जबकि 5 एफआईआर आईपीसी के अंतर्गत दर्ज की गई हैं।

उन्होंने बताया कि फतेहाबाद में 29 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 34 टीमों का गठन करके 304 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान फतेहाबाद में कुल 22 एफआईआर दर्ज की गई हैं। उन्होंने बताया कि हांसी में 20 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 24 टीमों का गठन करके 146 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान हांसी में कुल 14 एफआईआर दर्ज की गई हैं।

विज बताया कि रेवाडी में 21 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 52 टीमों का गठन करके 203 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान रेवाडी में कुल 20 एफआईआर दर्ज की गई हैं जबकि 6 एफआईआर आईपीसी के अंतर्गत दर्ज की गई हैं। इसी तरह, उन्होंने बताया कि पलवल में 66 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 46 टीमों का गठन करके 188 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान पलवल में कुल 31 एफआईआर दर्ज की गई हैं जबकि 4 एफआईआर आईपीसी के अंतर्गत दर्ज की गई हैं।

उन्होंने बताया कि नारनौल में 34 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 42 टीमों को गठन करके 352 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान नारनौल में कुल 17 एफआईआर दर्ज की गई हैं जबकि 1 एफआईआर आईपीसी के अंतर्गत दर्ज की गई हैं। इसी प्रकार, उन्होंने बताया कि नूंह में 50 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 82 टीमों का गठन करके 492 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान नूंह में कुल 10 एफआईआर दर्ज की गई हैं जबकि 3 एफआईआर आईपीसी के अंतर्गत दर्ज की गई हैं।

उन्होंने बताया कि रोहतक में 55 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 48 टीमों का गठन करके 622 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान रोहतक में कुल 34 एफआईआर दर्ज की गई हैं जबकि 26 एफआईआर आईपीसी के अंतर्गत दर्ज की गई हैं। ऐसे ही, उन्होंने बताया कि झज्जर में 14 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 51 टीमों का गठन करके 309 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान झज्जर में कुल 5 एफआईआर दर्ज की गई हैं जबकि 1 एफआईआर आईपीसी के अंतर्गत दर्ज की गई हैं।

गृह मंत्री ने बताया कि भिवानी में 32 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 41 टीमों का गठन करके 258 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान भिवानी में कुल 17 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसी तरह, उन्होंने बताया कि दादरी में 16 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 13 टीमों का गठन करके 67 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान दादरी में कुल 16 एफआईआर दर्ज की गई हैं जबकि 1 एफआईआर आईपीसी के अंतर्गत दर्ज की गई हैं।

विज ने बताया कि जीआरपी ने इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 24 टीमों का गठन करके 120 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान जीआरपी नकुल 14 एफआईआर दर्ज की हैं जबकि 3 एफआईआर आईपीसी के अंतर्गत दर्ज की हैं। इसी प्रकार, उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने 10 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 15 टीमों का गठन करके 85 पुलिस कर्मियों को तैनात किया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान एसटीएफ ने कुल 1 एफआईआर दर्ज की हैं। उधर, एचएसएनसीबी ने 7 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 16 टीमों का गठन करके 91 पुलिस कर्मियों को तैनात किया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान एचएसएनसीबी ने कुल 6 एफआईआर दर्ज की हैं।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आपरेशन आक्रमण पहले भी राज्य में हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए जा चुके हैं और उनमें भी पुलिस को भारी सफलता मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि राज्य में अपराधियों के मन में भय पैदा करने के लिए इस प्रकार के आपरेशन भविष्य में चलाए जाते रहेंगें ताकि राज्य को अपराधमुक्त बनाया जा सकें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haryana Police succeeded in seizing huge quantity of drugs, illegal money, illegal weapons: Anil Vij
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, haryana, home minister, anil vij, haryana police, operation assav, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved