चंडीगढ़। हरियाणा में नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। भाजपा ने चुनाव को लेकर बैठकों का दौर शुरू कर दिया है, वहीं कांग्रेस ने भी अपनी रणनीति पर काम तेज कर दिया है। कांग्रेस ने जिला समन्वयक नियुक्त कर चुनाव प्रचार अभियान को गति देनी शुरू कर दी है।कांग्रेस ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग उठाई। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा है कि उनकी पार्टी नगर निगम चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग कर रही है। इसके लिए कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिलेगा। हालांकि चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि इस बार भी मतदान EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) से ही होगा
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आज से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया
निकाय चुनाव के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन की अंतिम तिथि 17 फरवरी तक है।हरियाणा में नगर निगम चुनाव के लिए 2 मार्च को मतदान होगा और 12 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
Evm से होगा मतदान
हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि नगर निगम चुनाव ईवीएम के जरिए ही कराए जाएंगे। आयोग के मुताबिक इस चुनाव में 10 हजार ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा।
चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी करवाने के लिए दिए निर्देश
चुनाव आयोग ने सभी जिलों में अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं और चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।
भाजपा और कांग्रेस के अलावा अन्य पार्टियां भी अपनी रणनीति पर काम कर रही हैं। आने वाले दिनों में प्रत्याशियों की घोषणा और प्रचार अभियान तेज होगा। अब देखना होगा कि इस चुनाव में जनता किस पार्टी का साथ देती है और कौन से मुद्दे सबसे ज्यादा असर दिखाते हैं।
जस्टिस वर्मा के घर नोट मिलने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका, जल्द सुनवाई की मांग
तीसरा सबसे बड़ा चाय निर्यातक बना भारत, 2024 में हुई 7,111 करोड़ रुपये की आय
जयपुर में फर्जी कार बाजार और डमी फर्मों से करोड़ों की टैक्स चोरी, राजेश अग्रवाल गिरफ्तार
Daily Horoscope