• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा के सभी मैट्रो रेल परियोजनाओं का नियंत्रण परिवहन निगम के अधीन हो: मुख्यमंत्री

Haryana Metro Rail Transport Corporation to be brought under: CM Manohar Lal - Chandigarh News in Hindi

चण्डीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र विशेषकर गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, झज्जर व रोहतक जिलों में यातायात की सुगमता तथा जनता को सार्वजनिक परिवहन प्रणाली उपलब्ध करवाने के लिए मैट्रो कनैक्टिविटी के विस्तार की सरकार की प्रतिबद्धता को मूर्त रूप देने के लिए तत्परता से कार्य करें।

मुख्यमंत्री आज हरियाणा राज्य में दिल्ली मैट्रो रेल परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में पडऩे वाली सभी मैट्रो रेल परियोजनाओं का नियंत्रण हरियाणा मैट्रो रेल परिवहन निगम के अधीन लाया जाए ताकि हमें दिल्ली मैट्रो रेल निगम व आरआईटीईएस जैसी संस्थानों पर निर्भर न रहना पड़े।

बैठक में मुख्यमंत्री ने जिन नई मैट्रो रेल परियोजनाओं की समीक्षा की है उनमें नरेला से कुण्डली मैट्रो कॉरिडोर जिसकी लम्बाई 4.86 किलोमीटर होगी, जिसे राजीव गांधी एजुकेशन सिटी तक विस्तारित किया जाएगा, गुरुग्राम और फरीदाबाद के बीच लगभग 30.38 किलोमीटर लम्बाई का मैट्रो कॉरिडोर, सिटी पार्क (बहादुरगढ़) से सांपला 17.10 किलोमीटर लम्बाई का मैट्रो कॉरिडोर, 23.10 किलोमीटर लम्बाई का मैट्रो कॉरिडोर जोकि बाढ़सा (एम्स और राष्ट्रीय कैंसर संस्थान) और द्वारका (वाया एनपीआर) के बीच होगा। इसी प्रकार, एसपीआर तथा सैक्टर 56 तथा वाटिका चौक, गुरुग्राम के बीच 6.30 किलोमीटर लम्बाई का मैट्रो कॉरिडोर शामिल हैं।

बैठक में इस बात की जानकारी दी गई कि वर्तमान में हरियाणा में 40 किलोमीटर लम्बाई का देश का सबसे अधिक मैट्रो रेल नेटवर्क उपलब्ध है, जिसे भविष्य में दिल्ली मैट्रो रेल निगम के चौथे चरण में 75 से 80 किलोमीटर तक विस्तारित करने का प्रस्ताव है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस बात की संभावनाएं तलाशने के भी निर्देश दिए कि वे हरियाणा मैट्रो रेल परिवहन निगम के माध्यम से ट्राईसिटी चंडीगढ़ में भी मैट्रो रेल परियोजना के प्रस्ताव पर कार्य करे।

बैठक में हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन, विधायक उमेश अग्रवाल, तेजपाल तंवर, मुख्य सचिव, डी.एस.डेसी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेन्द्र सिंह, मुख्य प्रशासक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, डी.सुरेश, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के प्रधान सचिव एवं फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए.के.सिंह, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के निदेशक, के. मकरंद पांडुरंग के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haryana Metro Rail Transport Corporation to be brought under: CM Manohar Lal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief minister manohar lal, all metro rail projects, transport corporation, haryana news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved