• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा विधान सभा : कार्य सलाहकार समिति का निर्णय, 25 अक्तूबर से शुरू हुआ 15वीं विधान सभा का प्रथम सत्र 18 नवंबर तक चलेगा

Haryana Legislative Assembly: Decision of the Business Advisory Committee, the first session of the 15th Legislative Assembly, which started on October 25, will run till November 18 - Chandigarh News in Hindi

-विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने हरियाणा, पंजाब, यूटी चंडीगढ़ के शीर्ष अधिकारियों के साथ की बैठक
चंडीगढ़।
25 अक्तूबर से शुरू हुआ 15वीं हरियाणा विधान सभा का प्रथम सत्र 18 नवंबर तक चलेगा। विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कार्य सलाहकार समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह, संसदीय कार्य मंत्री महीपाल ढांडा, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, विस उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्‌ढा, विधायक सावित्री जिंदल, गीता भुक्कल और अर्जुन चौटाला शामिल रहे।

सत्र की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए विस अध्यक्ष ने हरियाणा, पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के शीर्ष अधिकारियों के साथ भी बैठक की। इस दौरान सुरक्षा प्रबंधों को लेकर अनेक दिशानिर्देश दिए गए। बैठक के बाद विस अध्यक्ष ने विधान सभा परिसर का मुआयना भी किया। सुरक्षा प्रबंधों को लेकर आयोजित बैठक में विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि विधान सभा सत्र संसदीय लोकतंत्र का पर्व है। इसकी प्रत्येक व्यवस्था नियमों के अनुसार पूरी तरह कर्तव्यनिष्ठा के साथ की जानी चाहिए। सत्र की कार्यवाही में भाग लेने वाले किसी भी माननीय सदस्य को दिक्कत का सामना न करना पड़े। सत्र के दौरान दर्शकों विशेषकर स्कूली बच्चों की सुविधा का भी पूरा ख्याल रखें।

उन्होंने निर्देश दिए कि विधान सभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य अनुशासन बनाए रखना है। किसी भी मीडियाकर्मी व अन्य आगंतुक की आवश्यकता से अधिक चेकिंग न हो। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने व ड्यूटी पर कार्यरत स्टाफ की सुविधाओं का विशेष रूप से ख्याल रखने को भी कहा। सत्र की कार्यवाही देखने के लिए आने वाले दर्शकों के लिए प्रवेश पत्र बनाते समय समुचित नियमों व प्रक्रियाओं का पालन करें। मुख्यमंत्री, विधान सभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के अलावा किसी भी मंत्री या विधायक के साथ उनके सुरक्षा कर्मचारी विधान भवन में प्रवेश नहीं करेंगे। विधान भवन में पंजाब के साथ साझा सभी 7 रास्ते भी बंद किए जा रहे हैं। महिला दर्शकों की चेकिंग के लिए अलग से कैबिन स्थापित किए गए हैं।

वहीं, सिविल सचिवालय से आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी उनके पहचान पत्र के आधार पर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उन्हें विधान भवन आने के लिए विधान सभा सचिवालय की ओर से जारी प्रवेश पत्र दिखाना होगा। बैठक में हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी, गृह सचिव अनुराग रस्तोगी, डीजीपी शत्रुजीत कपूर, एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

कुल 4 बैठकें होंगी

गौरतलब है कि 15वीं विधान सभा के प्रथम सत्र की पहली बैठक 25 अक्तूबर को आयोजित की गई थी। इस दिन विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने विधान सभा सत्र की कार्यवाही अनिश्चित काल के स्थगित की थी। सोमवार को बीएसी ने निर्णय लिया है कि इस सत्र की अगली बैठक 13 नवंबर को होगी। सत्र की तीसरी बैठक 14 और चौथी बैठक 18 नवंबर को होगी। बीच में 15 को गुरु तेगबहादुर जयंती के उपलक्ष्य में राजकीय अवकाश है तथा 16 और 17 नवंबर को शनिवार और रविवार के अवकाश हैं।

सत्र से पहले विधायकों का प्रशिक्षण होगा


15वीं हरियाणा विधान सभा के नवनिर्वाचित विधायकों के लिए 12 नवंबर को प्राथमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। चंडीगढ़ के सेक्टर 3 स्थित हरियाणा निवास में शाम को होने वाले इस सत्र में पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च की टीम विधायकों को विधायी कामकाज की बारीकियां बताएगी। कार्यक्रम को विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण और विस उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्‌ढा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा भी संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haryana Legislative Assembly: Decision of the Business Advisory Committee, the first session of the 15th Legislative Assembly, which started on October 25, will run till November 18
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, haryana legislative assembly, chief minister naib singh, parliamentary affairs minister, mahipal dhanda, cabinet minister, krishna bedi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved