• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

योग को दसवीं कक्षा तक पाठ्यक्रम में लागू करने वाला हरियाणा पहला प्रदेश : राज्यपाल

Haryana is the first state to implement yoga in the curriculum up to class 10: Governor - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने योग को पहली से दसवीं कक्षा तक पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया है। इसके अलावा राज्य में 10000 से अधिक स्कूलों, 300 कॉलेजों और 30 से अधिक विश्वविद्यालयों में योग क्लब स्थापित किए गए हैं। बंडारू दतात्रेय नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जंयती के अवसर पर आईटीबीपी के बीटीसी प्रशिक्षण केन्द्र भानू में आयोजित सूर्य नमस्कार अभियान-2025 कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा योग आयोग प्रदेश में 22000 से अधिक योग प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण देकर योग का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर रहा है। इसके लिए शिक्षा विभाग, आयुष विभाग, खेल विभाग, हरियाणा योग आयोग बधाई के पात्र है। राज्यपाल ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सिविल सर्जन डा. मुक्ता कुमार, माध्यमिक शिक्षा अजय कुमार, खेल विभाग मीनाक्षी चौहान, सीआरपीएफ जी डी माक्खन सिंह तोमर, युवा भारत से अश्वनी मिश्रा, विद्या भारती से डा. ऋषि राज, एनर्जेटिक योग परिवार विनोद बजाज सुमन गुगलानी, एसईआरटी सुनील बजाज, योग आयोग से डा. हरीश, आर्मी, लेफ्टिनेंट सुमित चन्द को सम्मानित किया गया।
उन्होंने कहा कि आज महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी है, जिनकी असीम देशभक्ति, साहस और नेतृत्व हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उनके बलिदान और योगदान ने हमारे देश को स्वतंत्रता की राह पर अग्रसर किया। सुर्यनमस्कार के कार्यक्रम से मनोबल बढ़ेगा और प्रधानमंत्री के फिट इण्डिया कार्यक्रम को बल मिलेगा। इस प्रकार से योग देश व प्रदेश की सुरक्षा में एक मील का पत्थर साबित होगा।
दत्तात्रेय ने कहा कि अष्टांग योग की विस्तार से चर्चा मर्हिष पतंजलि के योगसूत्र में मिलती है। उन्होंने अष्टांग योग के आठ सूत्र यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि दिए हैं। अष्टांग योग के आसन में सूर्य नमस्कार की अपनी महत्ता है। इसे सभी योगासनों में सर्वश्रेष्ठ माना गया है। सूर्य नमस्कार स्त्री, पुरुष, बाल, युवा और वृद्धों व सभी के लिए उपयोगी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मानव भौतिकवाद के अंधेरे में मानसिक शांति और शारीरिक स्वास्थ्य को खोता जा रहा है। आधुनिक मानव का चित्त या मन अपने केंद्र से भटक गया है। उसके अंतर्मुखी और बहिर्मुखी होने में संतुलन नहीं रहा। इसके परिणामस्वरूप जीवन में तनाव बेहद खुशी है।
राज्यपाल ने कहा कि हमारे सैन्य बलों के लिए तो योग अत्यंत ही लाभकारी है। सुरक्षा बलों में तैनात सैनिकों को विकट स्थानों पर बहुत ही विकट परिस्थितियों में काम करना पड़ता है। ऐसे में शारीरिक और मनोस्थिति को संतुलित बनाए रखना बहुत ही जरूरी है। जीवन की दिनचर्या में संतुलन बनाए रखने के लिए योग एक अमूल्य औषधि का कार्य करता है। किसी भी वर्ग के लोगों के लिए योग एक रामबाण है। कार्यक्रम में बीटीसी प्रशिक्षण डीआईजी ब्रिगेडियर जी एस गिल, चेयरमैन हरियाणा योग आयोग डॉ. जयदीप आर्य ने भी अपने विचार रखे। रजिस्ट्रार, डॉ. रोशन लाल, डॉ. राज कुमार, निदेशक प्रियंका, परियोजना सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। - Haryana Rajbhavan

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haryana is the first state to implement yoga in the curriculum up to class 10: Governor
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, haryana, governor bandaru dattatreya, yoga, curriculum, yoga clubs, schools, colleges, 30 universities, haryana rajbhavan, \r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved