• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

देश ही नहीं विदेशों में भी सफलता के परचम लहरा रहा है हरियाणा : राज्यपाल

Haryana is flying the flag of success not only in the country but also abroad: Governor - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को सायंकाल हरियाणा राजभवन में 58वें हरियाणा दिवस के पावन अवसर पर भव्य एवं गरिमापूर्ण समारोह में सांस्कृतिक रूप से समृद्ध एवं प्रगतिशील हरियाणा प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की। सभी प्रदेशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य व सुखमय जीवन की ईश्वर से कामना की। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी समारोह में विराजमान रहे। बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि प्रदेशवासियों की कड़ी मेहनत और समर्पण भाव ने प्रदेश और देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया है, जिसके फलस्वरूप हरियाणा प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य सरकार की ओर से प्रदेश की जनता को हरियाणा दिवस के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की।
उन्होंने कहा कि आज हरियाणा देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी सफलता के अनेक परचम लहरा रहा है। आज हरियाणा की पूरे विश्व में आत्मनिर्भर, आदर्श, समृद्ध एवं सुशिक्षित प्रदेश के रूप में एक अलग पहचान है। यह प्रदेशवासियों की कठिन मेहनत व दृढ़ संकल्प से ही सम्भव हो पाया है।
हरियाणा दिवस समारोह में हरियाणा व अन्य राज्यों की संस्कृति से ओत-प्रोत रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्जवलन से हुई। हरियाणवी संस्कृति और लोक गीतों के साथ-साथ कार्यक्रम में हरियाणा का खोडिया नृत्य, पंजाब का भंगड़ा, लद्दाख का शीना नृत्य, मध्य प्रदेश का बधाई नृत्य, छत्तीसगढ़ का पंथी नृत्य की झलक भी देखने को मिली। सभी शानदार लोक नृत्यों की प्रस्तुति मनमोहक और लाजवाब रही। कार्यक्रम में हरियाणा के धमाल लोक नृत्य की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से खुश होकर कला और कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की एवं राष्ट्रगान की धुन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता, हरियाणा के लोकायुक्त जस्टिस हरिपाल वर्मा, हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल, हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, गृह सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद, विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, विभिन्न निगमों/बोर्ड के चेयरमैन, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, राज्यपाल के सचिव अतुल द्विवेदी, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haryana is flying the flag of success not only in the country but also abroad: Governor
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: congratulations, haryana day, bandaru dattatreya, haryana governor, manohar lal, haryana chief minister, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved