• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा: सभी मतदान केंद्रों पर विशेष सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश

Haryana: Instructions for providing special facility to all polling stations - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। लोकसभा-2019 के आम चुनाव के मद्देनजर, हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने राज्य में होने वाले मतदान के दिन (12 मई, 2019) गर्मी के मौसम की स्थिति को देखते हुए सभी विभागों के अधिकारियों को विशेष रूप से पीने के पानी तथा ओआरएस के पैकेटस को राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं व एम्बुलेंस सेवाएं को प्रदान करने को सुनिश्चित करने हेतू निर्देशित किया गया है। यह जानकारी आज यहां राजीव रंजन ने एसवीईईपी कोर कमेटी की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के दौरान दी।
उन्होंने कहा कि विशेष रूप से दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष शौचालय और अन्य बुनियादी सार्वजनिक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित दिव्यांगजन राज्य स्तरीय सलाहकार समिति के प्रतिनिधियों से भी दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि राज्य में 1.66 लाख दिव्यांग मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 1.04 लाख सत्यापित किए जा चुके हैं और प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी ऐसे मतदाताओं के घर-घर जाकर उन्हें मत देने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है। उन्होंने कहा कि जनवरी, 2019 से अब तक 17,000 ऐसे नए मतदाताओं को पंजीकृत किया जा चुका हैं।
बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की निदेशक गौरी पराशर जोशी ने बताया कि दिव्यांगजनों के लिए राज्य में आठ संस्थान संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए विशेष रैंप, शौचालय और पार्किंग की व्यवस्था भी की जा रही है। बैठक में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डी.के. बेहरा, पंचकूला के उपायुक्त डॉ बलकार सिंह, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ इंद्रजीत और अपूर्व सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haryana: Instructions for providing special facility to all polling stations
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief electoral officer rajiv ranjan, on the day of polling, all departments, officers, polling stations, making available arrangements, haryana news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved