चण्डीगढ़ । हरियाणा की सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की मंत्री कविता जैन ने बुधवार को सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की वेबसाइट www.prharyana.gov.in की शुरूआत की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने वेबसाइट की शुरूआत यहां पंचकूला मे जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए की। बैठक में सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर और सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान मंत्री को बताया गया कि इस वेबसाइट पर विभाग द्वारा की जाने वाली कार्यप्रणाली की जानकारी सहित अन्य जानकारियां भी उपलब्ध होंगी और इस वैबसाइट को समय-समय पर अपडेट भी किया जाएगा ताकि लोगों को वैबसाइट के माध्यम से विभिन्न प्रकार की जानकारियां घर बैठे ही प्राप्त हो सकें। बैठक में बताया गया कि वैबसाइट को नवीनतम तकनीक के साथ बनाया गया है।
बैठक में संयुक्त निदेशक (प्रशासन) सुधांशु गौतम, अतिरिक्त निदेशक (प्रैस) राजीव खोसला, संयुक्त निदेशक (क्षेत्र) डा० कुलदीप सैनी, संयुक्त निदेशक डा० वेद प्रकाश और श्रीमती राजपन्नू सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
चैत्र नवरात्रि के आगमन पर देश भर के मंदिरों में उमड़ी भीड़...देखे तस्वीरें
दिल्ली में पीएम के खिलाफ पोस्टर लगाने पर 100 एफआईआर, 6 लोग गिरफ्तार
पाकिस्तान, अफगानिस्तान में शक्तिशाली भूकंप से 12 की मौत
Daily Horoscope