• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा ने प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों पर लगाया 60 करोड़ रुपए का जुर्माना

Haryana imposes Rs 60 crore fine on polluting units - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों पर लगभग 60 करोड़ रूपए जुर्माना लगाया है। इसमें से हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 44 करोड़ रुपए और 15 करोड रूपए राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण ने वसूली की है। मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में यह जानकारी दी गई। मुख्य सचिव ने इस राशि का उपयोग पर्यावरण के संरक्षण एवं सुधार योजनाओं के लिए करने के लिए एक उच्चधिकार समिति बनाई है। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे। यह समिति एक्शन प्लान भी तैयार करेगी। इस समिति में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक, एचएसआईआईडीसी के एमडी, एमसीएफ आयुक्त और फरीदाबाद उपायुक्त और क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सदस्य सचिव होंगे। उन्होंने यमुना और घग्गर नदी में प्रदूषण को कम करने के लिए किए जा रहे कार्यो की समीक्षा भी की।
कौशल ने उपायुक्त फरीदाबाद को उन स्थानों की पहचान करने का निर्देश दिया जहां औद्योगिक अपशिष्ट डाला जा रहा है। उन्होंने सख्त लहजे में संबंधित अधिकारी को ऐसी गतिविधियों पर नियमित नजर रखने के निर्देश भी दिए। राज्य सरकार शहरों और कस्बों की सीवरेज व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ठोस कदम भी उठा रही है। बैठक के दौरान बताया गया कि फरीदाबाद क्षेत्र को बादशाहपुर, प्रतापगढ़ और मिर्जापुर नामक तीन क्षेत्रों में विभाजित किया गया है। जिसमें फरीदाबाद और पलवल जिलों में दो प्रमुख नाले बुरिया नाला और गौंची नाला आते हैं। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मई-2023 से पहले इन दोनों नालों की पूर्ण रूप से सफाई की जाए।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अपशिष्ट उत्पादन और उसके प्रसंस्करण के अनुसार एसटीपी और सीईटीपी स्थापित करने की संभावनाएं भी तलाशनी चाहिए। उन्होंने कहाकि इन नालों पर मेश फेंसिंग लगाई जाए और इस कार्य में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में बताया गया कि यमुना जलग्रहण (कैचमेंट) क्षेत्र में 99.3 एमएलडी के लक्ष्य के विरुद्ध 71.3 एमएलडी अपशिष्ट को 123 स्थानों पर डायवर्ट किया गया है। घग्गर जलग्रहण (कैचमेंट) क्षेत्र में 41.55 एमएलडी के लक्ष्य के मुकाबले 38 एमएलडी को 45 स्थानों पर डायवर्ट किया गया है।
इस बैठक में प्रदूषण बोर्ड के अध्यक्ष पी राघवेंद्र राव, विकास और पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक, उद्योग एव वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haryana imposes Rs 60 crore fine on polluting units
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana, chandigarh, ias sanjeev kaushal, cs haryana, ias sudhir rajpal, ias anand mohan sharan, ias anil malik, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved