चण्डीगढ़। हरियाणा की मंडियों में
अब तक 55.03 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि के दौरान
48.96 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई थी।
खाद्य,
नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते
हुए बताया कि धान की कुल आवक में से सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा 52.07 लाख मीट्रिक
टन से अधिक और मिलरों व डीलरों द्वारा 2.96 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद की
गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि कुल आवक में
से खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने 24.06 लाख मीट्रिक टन से अधिक,
हैफेड ने 17.57 लाख मीट्रिक टन से अधिक, कृषि उद्योग निगम ने 4.82 लाख मीट्रिक टन से
अधिक, हरियाणा भांडागार निगम ने 5.49 लाख मीट्रिक टन से अधिक और भारतीय खाद्य निगम
ने 12,030 मीट्रिक टन धान की खरीद की है।
धान आवक की विस्तृत जानकारी
देते हुए उन्होंने बताया कि अब तक जिला करनाल में सर्वाधिक 13.22 लाख मीट्रिक टन से
अधिक धान की आवक हुई, जबकि जिला कुरूक्षेत्र में 11.11 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान
की आवक हुई। इसके उपरांत जिला कैथल में 7.37 लाख मीट्रिक टन से अधिक, अंबाला में 7.17
लाख मीट्रिक टन से अधिक, यमुनानगर में 4.91 लाख मीट्रिक टन से अधिक, फतेहाबाद में
6.00 लाख मीट्रिक टन, जींद में 1.68 लाख मीट्रिक टन से अधिक, पंचकूला में 1.15 लाख
मीट्रिक टन से अधिक, सिरसा में 1.07 लाख मीट्रिक टन, पलवल में 52,695 मीट्रिक टन, पानीपत
में 59,146 मीट्रिक टन, रोहतक में 8,539 मीट्रिक टन, झज्जर में 7695 मीट्रिक टन और
गुरुग्राम में 2459 मीट्रिक धान की आवक हुई है।
उन्होंने बाजरे की आवक की विस्तृत
जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अब तक 30794 मीट्रिक टन बाजरे की आवक हुई है,
जिसमें से एजेंसियों द्वारा 23586 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की गई, जबकि व्यापारियों
द्वारा 7208 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की गई है।
मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है, गांधी किसी से माफी नहीं मांगता - राहुल गांधी
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेस में गलत बयानी की और विषय पर कुछ नहीं बोला - भाजपा
पीएम मोदी ने बेंगलुरु में बहुप्रतीक्षित व्हाइटफील्ड मेट्रो लाइन का किया उद्घाटन..देखे तस्वीरें
Daily Horoscope