• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा सरकार स्विटजरलैंड के साथ शीघ्र ही एक एमओयू साइन करेगी

Haryana Government will sign an MoU shortly with Switzerland - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा के पर्यटन मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार पर्यटन के क्षेत्र में स्वीटजरलैंड के साथ शीघ्र ही एक एमओयू साइन करेगी। पिछले दिनों चंडीगढ़ में उनसे मिलने आए स्वीटजरलैंड के प्रतिनिधिमंडल ने गहन रूचि दिखाई थी।


शर्मा आज हरियाणा पर्यटन दिवस के अवसर पर झज्जर जिला के बहादुरगढ़ में स्थित गौरया पर्यटन केंद्र में आयोजित कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर विधायक नरेश कौशिक ने पर्यटन मंत्री का स्वागत किया।


पर्यटन मंत्री शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को हरियाणा पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा 2 सिंतबर, 2017 तक हरियाणा टूरिज्म के किसी भी पर्यटन परिसर में आने वाले अतिथियों को आवास के साथ-साथ भोजन पर भी 10 प्रतिशत छूट दी जाएगी। पर्यटन परिसरों पर विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।


उन्होंने विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हरियाणा पर्यटन आज हाइवे टूरिज्म के मामले में अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शुमार है। हरियाणा पर्यटन विभाग ने फार्म टूरिज्म, गोल्फ टूरिज्म, हेरिटेज टूरिज्म तथा एडवेंचर टूरिज्म पर ध्यान केन्द्रित करके पर्यटन की परिकल्पना का विविधिकरण और विस्तार किया है। यह राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन बाजार में अपनी जगह बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा कमरों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए मोबाइल एप्लीकेशन, पर्यटक परिसरों में सुविधाओं के उन्नयन तथा सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) पद्धति के तहत विकास परियोजनाओं जैसी नई पहल की गई है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से पर्यटकों और यात्रियों के साथ-साथ आमजन को सुविधा देने के उद्देश्य से प्रदेश के अधिकतर पर्यटन केंद्रों में बैंकवेट हॉल का निर्माण किया जाएगा। इन सभी बैंकवेट हॉल में उच्च स्तरीय सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। हरियाणा पर्यटन विभाग के पास 838 आरामदायक वातानुकूलित कमरों, बहुव्यंजन रेस्त्राओं, पर्याप्त स्टॉक वाले बॉर, आधुनिक सुविधाओं से युक्त कनवेन्शन सेंटर्स और बैंक्वेट, कान्फ्रेंस तथा बहुउद्देशीय हॉल जैसी सुविधाओं वाले 43 पर्यटक परिसर है।


पर्यटन मंत्री ने बताया कि हरियाणा के जिला झज्जर के बहादुरगढ़ में गोरैया पर्यटक परिसर, यमुनानगर में ग्रे पेलिकन पर्यटक परिसर और पेराकीट पर्यटक परिसर, पीपली में 400-500 व्यक्तियों की क्षमता वाले सभी सुविधाओं से युक्त तीन और बहु-उद्देशीय हॉल शीघ्र बनने वाले हैं। यमुनानगर के जगाधरी में एक वातानुुकूलित कन्वेंशन सेंटर पूरा होने वाला है। इसकी क्षमता 800 व्यक्तियों की होगी और इसमें ग्रीन रूम, लॉबी, किचन, कॉन्फ्रेंस हॉल, किट्टी पार्टी रूम और सुइट के साथ स्टेज जैसी सुविधाएं होंगी।


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि हरियाणा के सभी पर्यटन केन्द्र स्वच्छता का केन्द्र भी बनें ताकि स्वच्छ भारत मिशन की छाप इन पर्यटन केन्द्रों से झलक सके। इसलिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रदेश के सभी पर्यटन केंद्रों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे अपने-अपने जिले के पर्यटन केन्द्र पूर्णत स्वच्छ रखें।



उन्होंने यह भी बताया कि कुरूक्षेत्र की पावन धरा पर दिसंबर में आयोजित किया जाने वाला गीता जयंती समारोह और सूरजकुंड में प्रतिवर्ष फरवरी के महीने में आयोजित किए जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला आज पूरी दुनिया में प्रसिद्घ है। उन्होंने कहा कि हरियाणा इस साल स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहा है और जिसमें राज्य सरकार पर्यटन को अधिक बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्प है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haryana Government will sign an MoU shortly with Switzerland
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana government, will sign, an mou, shortly, switzerland, ram vilas sharma, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved