चंडीगढ़। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि कहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से 2022 तक हर व्यक्ति को घर का सपना दिखाया था जो आज तक पूरा नहीं हुआ तो दूसरी ओर हरियाणा सरकार आवासीय योजनाओं को सरेंडर कर गरीबों का अपना घर का सपना तोड़ रही है। भाजपा सरकार केवल और केवल जनता के साथ झूठ बोलना और उन्हें गुमराह करना जानती है।
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में 1.80 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सस्ते घर मिलने थे, लेकिन बीजेपी सरकार ने अब इस योजना को सरेंडर कर दिया। सरकार की नाकामी ने गरीबों के अपने घर के सपनों को तोड़ दिया। जिस पैसे से गरीबो की मदद की जा सकती है वहां करदाताओं का पैसा पूंजीपतियों के लिए लुटाया जा रहा है, बाद में सरकार गरीबों को बुनियादी सुविधाएं देने से भी मुकर जाती हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कुमारी सैलजा ने कहाकि जहां जहां पर भाजपा की सरकार है वे केवल झूठी घोषणाएं कर जनता को बरगला रही है। जनता जब अपना हक मांगती है तो वह योजना ही बंद कर दी जाती है। हर व्यक्ति अपना घर बनाने का सपना सजोता है, जब सरकार उसके साथ धोखा करती है वह बुरी तरह से टूट जाता है। पर भाजपा को किसी के दुख से कोई लेना देना नहीं है।
कुमारी सैलजा ने कहाकि वर्ष 2013 में सिरसा में गरीबों के लिए राजीव गांधी आवास योजना के तहत एक हजार से अधिक मकान खाजाखेडा की भूमि पर बनाए जाने थे, जिनका शिलान्यास तत्कालीन केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने किया था और इसके लिए पहली किश्त के रूप में 95 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई थी।
बाद में सरकार बदल गई और भाजपा ने इस योजना पर पर्दा ही डाल दिया, इस योजना पर कोई काम नहीं हुआ और धनराशि लेप्स हो गई बाद में इस योजना का पैसा किसी दूसरे राज्य में भेज दिया गया अगर सरकार की नीयत साफ होती तो जरूरतमंदों में एक हजार आवास मिल गए होते।
कांग्रेस राज में जरूरतमंदों को सौ-सौ गज के प्लाट निशुल्क देने की घोषणा की गई थी कुछ को दिए भी गए।
भाजपा सरकार आई और प्लॉट देने का आश्वासन दिया पर बाद में भूल गई। अब इस सरकार ने सौ सौ गज के बजाए 30-30 गज के प्लाट आवंटित किए जिसकी कीमत बाजार भाव के अनुसार वसूली जा रही है, सरकार ऐसा कर जनता के साथ विश्वासघात कर रही है। भाजपा सरकार को जनता से किया अपना वायदा निभाना चाहिए। -खासखबर नेटवर्क
म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप : टावर गिरे, सड़के धंसीं,कई लोगों की मौत की आशंका ,मोदी ने कहा - भारत हर संभव मदद को तैयार
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार : विदेश मंत्री जयशंकर ने बताई संख्या, कहा - 'हमारी कड़ी नजर'
दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में हंगामा, कई 'आप' विधायकों को सदन से किया गया बाहर
Daily Horoscope