• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा सरकार ने डीलक्स बसों की खरीद को दी मंजूरी

Haryana government approved the purchase of deluxe buses - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आज कहा कि प्रदेश में परिवहन व्यवस्था को मजबूत बनाने और सार्वजनिक परिवहन सुविधा के लिए अब तक 450 बसों की खरीद की गई है और 6000 से ज्यादा बसों का बेड़ा बनाया जा रहा है ताकि लोगों को बेहतर यातायात सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

पंवार ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके अतिरिक्त, 367 साधारण बसों व 15 वातानुकूलित बसों की निविदा प्रक्रिया पूर्ण करने उपरान्त इनकी खरीद के लिए शीघ्र ही उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके अतिरिक्त, 150 मिनी बसें व 500 साधारण बसों की खरीद के लिए राज्य सरकार द्वारा मंजूरी दे दी गई है। इसके लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और शीघ्र ही इन बसों की खरीद की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त, सरकार द्वारा 150 सेमी डीलक्स बसों की खरीद की मंजूरी दे दी गई है। इसके लिए निविदा प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यही नहीं, किलोमीटर स्कीम के तहत 136 बसों का अनुबंध हो चुका है और जल्द ही जनता की सुविधा के लिए ये बसें सडक़ों पर दौड़ेंगी। उन्होंने कहा कि स्टेज कैरिज स्कीम के तहत पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान 883 बसें चलाई जा रहीं थी।

वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान स्टेज कैरिज की बसों का बेड़ा बढकऱ 1037 हो चुका है। इस समय परिवहन विभाग की 3800 बसें सडक़ों पर दौड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि उक्त सभी बसों की खरीद के उपरान्त हरियाणा राज्य परिवहन के बेड़े में 6055 बसें हो जाएंगी, जो 2009-10 के 3246 बसों के मुकाबले लगभग डेढ़ गुणा ज्यादा हैं।

मंत्री ने कहा कि आम जनता की सुरक्षा के लिए परिवहन विभाग द्वारा भारतीय तेल निगम के सहयोग से 10,000 चालकों व परिचालकों को ट्रेनिंग दी जा रही है, जिसमें जन-सुरक्षा, दक्षता और प्रभावशीलता व महिला के सम्मान के ऊपर ज़ोर दिया जा रहा है। परिवहन मंत्री ने कहा कि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी.सी. गुप्ता और निदेशक, डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया के कुशल प्रबंधन व अथक प्रयासों से हरियाणा परिवहन विभाग प्रगति की ओर अग्रसर है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haryana government approved the purchase of deluxe buses
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: transport minister krishna lal panwar, deluxe buses, purchase, approval, haryana news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved