• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बाल शैक्षिक ई- सामग्री प्रतियोगिता में हरियाणा को मिले तीन अवार्ड, मंत्री ने दी टीम को बधाई

Haryana got three awards in the childrens educational e-content competition, the minister congratulated the team - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहाकि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को राज्य में 2025 तक लागू करने के लिए शिक्षा विभाग पूरी तैयारी में जुटा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा में नई शिक्षा नीति लागू करने का लक्ष्य 2025 तय किया है। जबकि केंद्र सरकार ने वर्ष-2030 तक लागू करने को कहा है।
शिक्षा मंत्री ने बाल शैक्षिक ई-सामग्री तैयार करने में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कैथल के आरोही आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ग्योंग के हिंदी प्राध्यापक डॉ. विजय चावला को बधाई दी। कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा के अध्यापकों के लिए गौरव की बात है कि डॉ. चावला और उनकी टीम ने लगातार तीसरी बार अखिल भारतीय बाल शैक्षिक ई-सामग्री प्रतियोगिताओं में विजय प्राप्त कर हरियाणा का नाम रोशन किया है।
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2022-23 हेतु अखिल भारतीय स्तर पर अखिल भारतीय बाल शैक्षिक ई-सामग्री प्रतियोगिता कराई जाती है। इसका समापन 27 मार्च 2023 को केन्द्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान में किया गया था। अखिल भारतीय बाल शैक्षिक ई-सामग्री प्रतियोगिता में पूरे भारत से 657 प्रविष्टियाँ आई थीं। इनमें से कुल 77 प्रविष्टियाँ ही अवार्ड के लिए चयनित हो पाईं।
शिक्षा विभाग हरियाणा से राष्ट्रीय नवाचारी अवार्डी शिक्षक डॉ विजय चावला ने आरोही आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से चार प्रविष्टियाँ भेजी थीं। इनमें से तीन प्रविष्टियों को अवार्ड के लिए चुना गया। इस प्रतियोगिता में डॉ चावला द्वारा तैयार निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता के सीखने के प्रतिफलों को इंटरेक्टिव और इन्फोग्राफिक तकनीक से विकसित कार्यक्रम को अवार्ड मिला है। इसके अतिरिक्त दूसरा अवार्ड उनके द्वारा तैयार डिजिटल खेलों के माध्यम से हिंदी व्याकरण की दक्षताओं के आकलन कार्यक्रम में विद्यार्थी हिमांशु के खेलों को बेस्ट प्रोग्राम अवार्ड के रूप में मिला है।
तीसरा अवार्ड निपुण भारत मिशन के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए तैयार कहानी समझदार चिड़िया कार्यक्रम में छात्रा रितिका को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसार कठपुतलियों का सफल प्रयोग करने के लिए बेस्ट एंकर का अवार्ड मिला है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haryana got three awards in the childrens educational e-content competition, the minister congratulated the team
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana, education minister, kanwarpal gurjar, chandigarh, education policy, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved