• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

स्वच्छता सर्वे में हरियाणा टॉप 10 में आया, मंत्री ने दी बधाई

Haryana gets top 10 in cleanliness survey, minister congratulates - Chandigarh News in Hindi

चण्डीगढ़। स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के परिणाम में हरियाणा के शहर करनाल और रोहतक ने देशभर में 4000 शहरों में पहले 100 शहरों में स्थान हासिल किया है। इसके अलावा, घरौंडा को उत्तर भारत में नवाचार श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

स्वच्छता सेवाएं मुहैया कराने में हरियाणा पूरे देश में दूसरे स्थान पर रहा है। ओवरआल हरियाणा ने दसवां स्थान प्राप्त किया है। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने इसके लिए शहरी इलाकों के नागरिकों के साथ-साथ प्रदेश सरकार, प्रशासन, सामाजिक-धार्मिक-व्यापारिक-शिक्षण संस्थाओं का योगदान के लिए आभार व्यक्त किया है।

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने बताया कि आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के लिए 4 जनवरी से 10 मार्च तक देश के 4041 शहरों में थर्ड पार्टी सर्वे करवाया था। स्वच्छता के मामले में हरियाणा देश में 10वें स्थान पर काबिज हुआ है और स्वच्छता सेवाएं मुहैया कराने में आंध्र प्रदेश के बाद दूसरे स्थान पर रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर जागरूकता में हरियाणा आंध्र प्रदेश और दिल्ली के बाद तीसरे स्थान पर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल निर्देशन में लगातार आमजन को जागरूक किए जाने और विभिन्न प्रशासनिक एवं आमजन से जुडी संस्थाओं की भागीदारी की बदौलत बीते साल के मुकाबले इस साल हरियाणा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। देश के पहले 100 स्वच्छत शहरों की सूची में हरियाणा के 2 शहरों ने स्थान बनाया है। इसमें करनाल 41वें तथा रोहतक 89वें स्थान पर रहा है।

ये शहर अभी पिछड़े
स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के परिणाम में करनाल 41वें स्थान पर, रोहतक 89वें स्थान पर, गुरूग्राम 105वें स्थान पर, पंचकूला 142वें स्थान पर, हिसार 146वें स्थान पर, सोनीपत 156वें स्थान पर, अंबाला 159वें स्थान पर, थानेदार 199वें स्थान पर, बहादुरगढ 209वें स्थान पर, फरीदाबाद 217वें स्थान पर, भिवानी 240वें स्थान पर, पलवल 246वें स्थान पर, पानीपत 255वें स्थान पर, रेवाडी 256वें स्थान पर, जींद 274वें स्थान पर, सिरसा 294वें स्थान पर, कैथल 304वें स्थान तथा यमुनानगर 313वें स्थान पर जगह बनाई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haryana gets top 10 in cleanliness survey, minister congratulates
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana, top 10 in cleanliness survey, minister kavita jain, congratulates, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved