• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कुदरत की मार और सरकार की लापरवाही से बेहाल हरियाणा का किसान : राव नरेंद्र सिंह

Haryana farmers are suffering due to natural calamities and government negligence: Rao Narendra Singh - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने राज्य के रोहतक, भिवानी, हिसार और जींद जिलों में अब भी 50 हजार एकड़ से अधिक कृषि भूमि में भरे पानी और लंबित गिरदावरी पर राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि “किसानों के खेतों में 2-3 फीट पानी भरा है, फसलें बर्बाद हो चुकी हैं, मगर भाजपा-जेजेपी सरकार अब तक मुआवज़े की घोषणा तक नहीं कर पाई है। यह सरकार किसानों की नहीं, ठेकेदारों और अफसरों की सरकार बन गई है।” राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि चार जिलों में हजारों किसान अपनी जमीनों पर फिर से बुआई नहीं कर पा रहे, जबकि खरीफ की फसल डूब जाने के बाद अब रबी की तैयारी भी ठप पड़ी है। उन्होंने कहा, “सरकार की निष्क्रियता और प्रशासनिक सुस्ती के कारण किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। एक तरफ फसल की बर्बादी और दूसरी ओर राहत न मिलने की पीड़ा — यह हरियाणा के किसानों के साथ अन्याय है।” उन्होंने मांग की कि —
1. जिन जिलों में जलभराव अभी भी है, वहां फौरन गिरदावरी पूरी कर किसानों को अंतरिम राहत राशि जारी की जाए।
2. हर प्रभावित किसान को प्रति एकड़ कम से कम ₹50,000 का मुआवज़ा तत्काल दिया जाए।
3. सिंचाई विभाग और जल निकासी प्रणाली की विफलता की जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।
4. आने वाले रबी सीजन में किसानों को मुफ्त बीज और खाद सब्सिडी दी जाए ताकि वे फिर से खेती शुरू कर सकें।
राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि “आज हरियाणा का किसान खेतों में खड़ा पानी देखकर हताश है, पर सरकार आंखें मूंदे बैठी है।
मुख्यमंत्री नायब सैनी और उनके मंत्री सिर्फ चुनावों व बयानों में व्यस्त हैं, जबकि गांवों में किसान अपनी मेहनत और उम्मीद दोनों डूबते देख रहे हैं।”

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haryana farmers are suffering due to natural calamities and government negligence: Rao Narendra Singh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, haryana, congress, rao narendra singh, rohtak, bhiwani, hisar, jind, bjp, jjp, chief minister nayab saini\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved