• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सरकारी स्कूलों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है- शिक्षा मंत्री राम बिलास

Haryana Education Minister Ram Bilas Sharma said that There is no shortage of talent in government schools - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि हरियाणा राज्य खेल के क्षेत्र में भी विश्व स्तरीय महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। शिक्षा, संस्कार, संस्कृति एवं खेल के क्षेत्र में प्रदेश ने दुनिया में एक अनूठी पहचान बनाई है। हरियाणा के सरकारी स्कूलों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, इसी प्रतिभा को तराशने के लिए स्कूली स्तर पर खेलों का आयोजन किया जा रहा है। शर्मा आज महेंद्रगढ़ जिला के सतनाली कस्बा में 52वीं राज्य स्तरीय खो-खो, बेसबाल, योग एवं वालीबाल विद्यालय खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि खिलाडियों को संबोधित कर रहे थे। इस प्रतियोगिता में करीब 1500 लडक़े व 1500 लड़कियां भाग ले रहे हैं। उन्होंने प्रतियागिता का शुभारंभ करते हुए खिलाडिय़ों की भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने महेन्द्रगढ़ जिला के सभी 730 सरकारी विद्यालयों में आर.ओ फिल्टर समेत वाटर कूलर की व्यवस्था शीघ्र ही करवाने की भी घोषणा की ताकि बच्चों को स्वच्छ एवं शीतल पेयजल उपलब्ध हो सके। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा की आबादी भारत की कुल आबादी का केवल 2.5 प्रतिशत ही है इसके बावजूद हमारे राज्य के खिलाड़ी लगभग हर अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में पारंगत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने नई खेल नीति लागू करे खिलाडिय़ों के लिए बेहतरीन योजनाएं बनाई हैं।
सरकार द्वारा प्रदेश में विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षकों की भर्ती की जा रही है तथा विभिन्न गांवों में व्यायामशालाएं और स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के खिलाडिय़ों की प्रतिभा को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं मे पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को दी जाने वाली राशि में बढ़ौतरी की गई है। अब ओलम्पिक में स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 2 करोड़ रूपए की राशि का पुरस्कार दिया जाता है।

बच्चों के साथ सेल्फी
हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के सभी जिलों से आए खेल प्रतिभागियों की इच्छा का सम्मान करते हुए उनके साथ सेल्फी खिंचवाई। शिक्षा मंत्री के साथ सेल्फी खिंचवाकर खिलाड़ी भी अभिभूत हुए व उन्होंने शिक्षा मंत्री का बच्चों से विशेष प्रेम भाव भी देखा। प्रो. शर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले 500 छात्र-छात्राओं को 1000-1000 रूपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर उपायुक्त राजनारायण कौशिक, एसडीएम महेंद्रगढ़ विक्रम आईएएस, ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन मोनिका नागर, जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश लावनिया, बीईओ बिजेन्द्र श्योराण, सतनाली महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अरूण सांगवान, नोडल अधिकारी डा. नंद भारद्वाज, एसडीओ प्रदीप यादव सहित अन्य अधिकारियों के अलावा मार्केट कमेटी चेयरमैन कंवर डालू सिंह, सतनाली सरपंच प्रतिनिधि उदय सिंह शेखावत सहित अनेकों गांवों के सरपंच एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haryana Education Minister Ram Bilas Sharma said that There is no shortage of talent in government schools
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana education minister, ram bilas sharma, no shortage of talent, government schools of haryana, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved