• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजभवन में हरियाणा दिवस हमेशा की तरह उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया

Haryana Day celebrated with enthusiasm and zeal as always at Raj Bhawan - Chandigarh News in Hindi

-राज्यपाल ने समारोह में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को पांच लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की
चंडीगढ़।
हरियाणा दिवस आज राजभवन में हर वर्ष की तरह उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया, जिसमें राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दर्शाया गया।

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, लेडी गवर्नर बंडारू वसंथा, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री की पत्नी सुमन सैनी भी इस अवसर में उपस्थित रहे।

कलाकारों द्वारा हरियाणवी संस्कृति और लोक गीतों के साथ-साथ कार्यक्रम में हरियाणा का रसिया, पंजाब का भंगड़ा, राजस्थान का काल बेलिया, हिमाचल प्रदेश का गद्दी नवाला नृत्य की झलक भी देखने को मिली। सभी शानदार लोक नृत्यों की प्रस्तुति मनमोहक और लाजवाब रही। जिससे उन्हें राज्य के समृद्ध इतिहास, जीवंत संस्कृति और गतिशील प्रगति की याद आ गई। दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा दिवस राज्य की अनूठी संस्कृति, परंपराओं और विरासत का उत्सव है।

राज्यपाल दत्तात्रेय ने समारोह के उपरांत मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि देश की हरित क्रांति में अहम भूमिका निभाने वाला हरियाणा आज सभी क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (एनईपी-2020) के विभिन्न प्रावधानों को लागू करने में भी हरियाणा काफी आगे है। राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने कलाकारों को पांच लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।

इस अवसर पर राज्य के लोगों को बधाई देते हुए दत्तात्रेय ने कहा कि राज्य का गहरा ऐतिहासिक महत्व है, जिसमें महाभारत महाकाव्य से जुड़े कुरुक्षेत्र जैसे स्थल इसे एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और धार्मिक स्थल बनाते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने कई शीर्ष स्तर के एथलीट दिए हैं, जिन्होंने ओलंपिक सहित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का नाम रोशन किया है।

हरियाणा दिवस कार्यक्रम के समापन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा ने तेजी से प्रगति की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बने। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में हरियाणा अहम भूमिका निभाएगा। हरियाणा की जनता को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि हम हरियाणा की चहुंमुखी प्रगति के लिए और अधिक मेहनत करेंगे। हमने हरियाणा में बेहतर खेल नीति दी है, ताकि राज्य के युवा खेलों में आगे बढ़ सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा हरियाणा दूध-दही वाला प्रदेश है। हरियाणा के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हरियाणा व देश का नाम रोशन किया है।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण, ऊर्जा मंत्री अनिल विज, विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण पंवार, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा तथा सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अंत्योदय (सेवा) मंत्री कृष्ण कुमार बेदी भी उपस्थित थे। इनके अलावा, विधानसभा उपाध्यक्ष कृष्ण लाल मिड्ढा, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर तथा युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्य मंत्री गौरव गौतम भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य सचिव विवेक जोशी, राज्यपाल के सचिव अतुल द्विवेदी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haryana Day celebrated with enthusiasm and zeal as always at Raj Bhawan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, haryana day, governor bandaru dattatreya, lady governor, bandaru vasantha, chief minister nayab singh saini, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved