• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा : नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती कार्यक्रम में पहुंचे सीएम सैनी, किए कई ऐलान

Haryana: CM Saini reached Netaji Subhash Chandra Boses birth anniversary program, made many announcements - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती पर चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कई घोषणाएं कीं।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा, "हमने कैबिनेट की मीटिंग में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। इसमें एमआईटीसी, हरियाणा मिनरल्स लिमिटेड, हथकरघा एवं निर्यात निगम के ऐसे कर्मचारियों को, जिनके डिपार्टमेंट खत्म हो चुके या मर्ज हो चुके हैं, उनको 6 हजार से 20 हजार रुपये तक की पेंशन देने का फैसला लिया गया। "

उन्होंने कहा, "हमने दिव्यांगजनों के लिए 2016 में किए गए संशोधन में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इसके तहत हरियाणा में 10 नई दिव्यांग श्रेणियों को शामिल किया गया है, इन्हें अब मासिक पेंशन का लाभ भी मिलेगा। गुरुवार को कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार, लगभग 32 हजार दिव्यांग इस योजना का लाभ उठाएंगे। इससे पहले केंद्र सरकार ने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत 21 प्रकार की दिव्यांग श्रेणियों को मान्यता दी थी। अब हरियाणा सरकार ने इनमें से 10 श्रेणियों को अपनी योजना में शामिल किया है।"

उन्होंने कहा, " इसके अलावा, हरियाणा में वर्तमान में 2 लाख 8 हजार 71 दिव्यांगजनों को पेंशन के रूप में 3,000 रुपये प्रति माह का मानदेय दिया जा रहा है। कैबिनेट ने यह भी फैसला किया कि थैलेसीमिया और हीमोफीलिया जैसी बीमारियों से पीड़ित रोगियों के लिए पेंशन की आयु सीमा 18 वर्ष को समाप्त कर दिया गया है। पहले, इन रोगियों को 18 वर्ष के बाद पेंशन मिलती थी, लेकिन अब आयु सीमा को खत्म कर दिया गया है, जिससे अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही, यह निर्णय भी लिया गया है कि थैलेसीमिया और हीमोफीलिया के रोगियों को वित्तीय सहायता पहले से मिल रही किसी भी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अतिरिक्त दी जाएगी। यह बदलाव 2009 में किए गए संशोधन के आधार पर किया गया है, जो इन रोगियों के लिए अतिरिक्त सहायता सुनिश्चित करता है।"
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haryana: CM Saini reached Netaji Subhash Chandra Boses birth anniversary program, made many announcements
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, haryana, chief minister naib singh saini, netaji subhash chandra bose\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved