• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सड़क मार्ग का खुद सीएम मनोहर लाल ने किया निरीक्षण

haryana cm Manohar Lal himself inspected the road - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीते दिनों नहरी मार्ग पर रोहट चौक के निकट हुए सडक़ हादसे को गंभीरता से लेते हुए आज स्वयं संबंधित सडक़ मार्ग का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को रोहट चौक पर निर्मित पुल को सीधा बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ दुर्घटनाओं पर विराम लगाने के लिए मंथन भी किया और इस मार्ग का डिजाइन तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के लिए सडक़ सुरक्षा एक बड़ा एवं गंभीर मुद्दा है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल दोपहर के वक्त रोहट चौक पर पहुंचे। जहां पिछले दिनों एक भीषण सड़क हादसा हुआ था। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने सांपला के पीडि़त परिजनों को भरोसा दिया था कि वे स्वयं दुर्घटनास्थल का जायजा लेंगे ताकि भविष्य में दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इसलिए उन्होंने इस स्थल का स्वयं दौरा किया है। उन्होंने दिल्ली की ओर जाने वाली दोनों नहरी मार्गों के मध्य खड़े रहकर गंभीरता के साथ पूरी स्थिति का स्वयं अवलोकन किया। उन्होंने चौराहे के सभी ओर से आने वाले वाहनों, वाहनों की गति तथा वाहन चालकों की मानसिक स्थिति एवं अन्य स्थितियों पर मंथन किया।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चौक पर सभी ओर से आने वाले वाहनों के विषय में पूर्ण पड़ताल की। उन्होंने दुर्घटना के बिंदु की भी गंभीरता से जांच की। सभी स्थितियों को सही प्रकार से जांचने के साथ ही उन्होंने उपायुक्त सहित नेशनल हाईवे, पीडब्ल्यूडी तथा सिंचाई विभागों के अधिकारियों व प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव जैन के साथ गंभीरता से विचार-विमर्श किया। उन्होंने दुर्घटनाओं के संभावित क्षेत्रों पर सुरक्षात्मक उपायों को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने सडक़मार्ग की मरम्मत करने के भी निर्देश दिए हैं। इस मार्ग पर आने वाले खरखौदा के गांवों को सुरक्षित रखने के लिए सडक़मार्ग पर डिवाईडर बनाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि इस मार्ग पर चलने वाले ट्रकों के प्रवेश से गांवों व ग्रामीणों को सुरक्षा प्रदान की जा सके। छोटे-छोटे डिवाईडन बनाने से सुरक्षा को बल मिलेगा। इससे गांवों के अंदर से ट्रकों के प्रवेश को रोका जा सकेगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को सुरक्षित बनाया जाए ताकि सडक़ हादसों पर विराम लग सके। इसके लिए सभी जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नहरी मार्ग की मरम्मत के लिए 2 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं, जिसका कार्य अति शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।


इस दौरान मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों (हरियाणा के मूल निवासी) को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की जाएगी। आरक्षण को लेकर यशपाल मलिक गुट के प्रदर्शन संबंधी सवाल के विषय में मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि उनकी सभी मांगें मान ली गई हैं। सिर्फ मुकद्दमे वापस लेने का मामला है, जिसका संबंध अदालत से है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात कहने का अधिकार सभी को है, लेकिन शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा दिये गये बयान कि उन पर साजिशपूर्वक भाजपा ने मामले दर्ज कराये हैं के जवाब में मुख्यमंत्री ने गीता के श्लोक का उल्लेख किया कि जो करेगा सो भरेगा। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि एनएच-334 बी के चौड़ीकरण के कार्य के लिए भूमि अधिग्रहण की शुरुआत कर दी गई है।

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी विशेष बातचीत करते हुए कहा कि संंबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि इस क्षेत्र को दुर्घटनाओं से सुरक्षित बनाने के लिए ठोस कदम उठायें। इसके लिए साझा सहमति बनी है कि पुल को सीधा बनाया जाये। पुल थोड़ा तिरछा होने के कारण समस्या बढ़ती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-haryana cm Manohar Lal himself inspected the road
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana cm, manohar lal khattar, cm himself inspected the road, haryana goverment, हरियाणा सरकार, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved