गुरुग्राम। दिल्ली सरकार द्वारा वायु प्रदूषण के बीच स्कूलों को बंद करने की घोषणा के एक दिन बाद, हरियाणा सरकार ने रविवार को चार जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर और सोनीपत में 17 नवंबर तक सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। आदेश के अनुसार, सरकारी और निजी दोनों कार्यालयों को घर से काम करने की सलाह दी गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
साथ ही निर्माण गतिविधियों में इस्तेमाल होने वाले स्टोन क्रशर और हॉट मिक्स प्लांट के संचालन पर भी पूर्ण प्रतिबंध है।
संबंधित जिलों के उपायुक्त को निर्देश लागू करने और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ व्यापक जांच, निगरानी और कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त निरीक्षण दल गठित करने का निर्देश दिया गया है।
बता दें, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता वर्तमान में 'गंभीर श्रेणी' में है, जिसके चलते यह फैसला लिया गया है।
--आईएएनएस
भारतीय टीम के कोच बने रहेंगे राहुल द्रविड़,BCCI ने सहायक स्टाफ का कार्यकाल विस्तार किया
गाजियाबाद में धर्मांतरण मामले को फ्रॉड में दर्ज करने वाले पूर्व SO और SI सस्पेंड
चिनूक हेलीकाप्टर से 41 श्रमिकों को चिकित्सा जांच के लिए ऋषिकेश AIIMS लाया गया
Daily Horoscope