• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने युवाओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया

Haryana Chief Electoral Officer Driven Young People to Vote - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। युवाओं को अपना वोट बनवाने तथा मतदान के दिन वोट डालने को प्रेरित करने के लिए आज गुरुग्राम की एसजीटी युनिवर्सिटी में सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टरल पार्टिसिपेशन (स्वीप) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।

इस अवसर पर रंजन सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने विद्यार्थियों से सीधे संवाद करते हुए उन्हें वोट बनवाने व चुनाव प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों का रंजन से लगभग एक घंटे इंटरेक्शन हुआ जिस दौरान उन्होंने चुनाव प्रक्रिया संबंधी संशयो को दूर किया। इंटरेक्शन सैशन के दौरान विद्यार्थियों ने रंजन से सवाल किया कि वे काफी समय से अपने स्थाई पते से दूर रह रहे हैं, ऐसे में क्या वे अपना वोटर कार्ड यहां बनवा सकते हैं। रंजन ने जवाब देते हुए कहा कि यदि उन्हें अपने स्थाई पते से दूर रहते हुए 6 महीने से अधिक का समय हो गया है तो वे अपने अध्यापक , वाइस चांसलर या वार्डन आदि से वैरिफाई करवाकर अपना वोटर कार्ड बनवा सकते हैं।

ऐसे आवेदक व्यक्ति का पहले बना हुआ वोटर कार्ड कैंसिल कर दिया जाएगा और उन्हें नया वोटर कार्ड बनाकर दिया जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि यदि उन्हें वोटर कार्ड में किसी प्रकार का बदलाव जैसे-नाम , पता या अन्य जानकारी में बदलाव करवाना है तो वे 12 अप्रैल सांय 3 बजे तक निर्धारित परफोरमा भरकर अपलोड कर सकते हैं या चुनाव कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

इसके अलावा, उन्होंने वोटर कार्ड के लिए रजिस्ट्रैशन आदि करने संबंधी जानकारी भी विस्तार से दी। एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए रंजन ने कहा कि यदि चुनाव के दौरान मतदाताओं द्वारा नोटा बटन को सर्वाधिक दबाया जाता है तो नोटा के बाद जिस उम्मीदवार को ज्यादा वोट मिले है उसे विजयी घोषित किया जाएगा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को वीवीपैट तथा ईवीएम मशीनों के माध्यम से किए जाने वाले मतदान के बारे में भी जानकारी दी गई। चुनाव कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने विद्यार्थियों को मतदान का डेमो करके दिखाया।

रंजन ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया और बहुत ही विस्तार से वोट बनवाने से लेकर वोट डालने, मतदान केंद्र अथवा बीएलओ का पता करने आदि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में अपना नाम पता करने या मतदान केंद्र की जगह पता करने आदि कोई भी शंका हो तो दूरभाष नंबर-1950 पर फोन करके पता कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही मतदाताओं के लिए और भी सुविधाएं शुरू होगी जिससे उन्हें अपना मतदान केंद्र ढूंढने में सुविधा होगी।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अमित खत्री ने भी अपने विचार रखे और युवा मतदाताओं का मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आह्वान किया। कार्यक्रम में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बनाए गए ब्रांड अम्बेसडर लोकेश राजपूत ने भी युवाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haryana Chief Electoral Officer Driven Young People to Vote
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief electoral officer rajiv ranjan, youth, voting, haryana news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved